सर्राफ को गोली मारकर बदमाशों ने लाखों के जेवर लूटे, मामले की जांच में जुटी पुलिस

हरदोई। सांडी थाना क्षेत्र में सोमवार को सरेराह एक सर्राफ को गोली मारकर बदमाश लाखों रुपये के जेवर लूटकर फरार हो गये। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। 

थाना प्रभारी अनिल सक्सेना ने बताया कि जिस सर्राफ को बदमाशों ने लूटा है, उनका नाम शीलू गुप्ता है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह कस्बे के मुहल्ला मुंशीगंज निवासी है। उनकी सर्राफ बाजार में सोने-चांदी की दुकान है। रोजाना घर से सतमठिया मंदिर होने के बाद ही दुकान पर जाते हैं। 

सोमवार को वो जब मन्दिर में पूजा करने के​ लिए रुक गये। वहीं पर बदमाशों ने व्यापारी पर हमला कर दिया और गहनों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। जिस दौरान सर्राफ़ा व्यापारी गंभीर रुप से घायल हो गया, जिन्हें बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

लूट की सूचना पर सीओ समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और दुकानदारों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि बैग में कितना जेवर था, इसके बारे में अभी दुकानदार जानकारी नहीं दे पाया है। पुलिस टीम को बदमशों की तलाश में लगाया गया है। 

इस घटना को लेकर व्यापारियों के बीच भारी रोष व्याप्त है तथा व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए दुकानें बंद कर दी है और सड़क पर जाम लगा दिया है।

यह खबर भी पढ़े: BJP में शामिल हुई कांग्रेस प्रवक्ता खुशबू सुंदर, 10 साल में तीसरा सियासी ठिकाना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Finance Minister Nirmala Sitharaman will address the results of the 43rd GST Council meeting in a short time. | राज्यों के GST में कमी पर कोई आम सहमति नहीं बन पाई है, उन्हें मुआवजा देनें में जो कमी है, उसे मार्केट से पूरा किया जाएगा: वित्त मंत्री सीतारमण

Tue Oct 13 , 2020
Hindi News Business Finance Minister Nirmala Sitharaman Will Address The Results Of The 43rd GST Council Meeting In A Short Time. नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- जीएसटी मुआवजे पर कोई विवाद नहीं […]