sushant singh rajput death probe news and updates 5 sep 2020 narcotics control bureau team investigation | ड्रग्स केस में अब रिया की भी गिरफ्तारी हो सकती है, उनके भाई शोविक की आज कोर्ट में पेशी; CBI जांच का 16वां दिन

  • Hindi News
  • Local
  • Maharashtra
  • Sushant Singh Rajput Death Probe News And Updates 5 Sep 2020 Narcotics Control Bureau Team Investigation

मुंबई3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

31 अगस्त को मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पहुंची रिया चक्रवर्ती। यह आखिरी मौका था जब रिया सार्वजनिक रूप से नजर आईं थीं। सीबीआई डीआरडीओ गेस्ट हाउस में ही पूछताछ कर रही है।

  • सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती, शोविक पर अभिनेता को खुदकुशी के लिए उकसाने सहित कई आरोप लगाए गए थे
  • शोविक चक्रवर्ती सुशांत केस से जुड़ा पहला किरदार है, जिसकी ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी हुई है

सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके घर काम करने वाले दीपेश सावंत को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) गिरफ्तार कर सकती है। दीपेश से पूरी रात पूछताछ हुई है। इसी मामले एनसीबी ने शुक्रवार देर रात रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया। आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से उन्हें एनसीबी की कस्टडी में भेजा जा सकता है।

मुंबई के लोकमान्य तिलक हॉस्पिटल में शोविक और मिरांडा का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। उनके साथ ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए कैजान इब्राहीम और जैद को भी हॉस्पिटल ले जाया गया। इन चारों का कोविड टेस्ट किया गया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस बीच, सीबीआई की टीम सुशांत के बांद्रा वाले घर पर पहुंची है। सुशांत की बहन मीतू सिंह भी यहां मौजूद हैं।

वकील विकास सिंह ने कहा- मुंबई पुलिस कुछ छिपा रही थी यह साबित हुआ

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा कि एससीबी की जांच से सुशांत के परिवार का वह डर साबित हुआ है कि कुछ बहुत बड़ा था, जिसे मुंबई पुलिस छिपाना चाहती थी। साफ है कि इस मामले में कई एंगल हैं। सुशांत के परिवार को और एंगल सामने आने की उम्मीद है।

रिया की गिरफ्तारी क्यों तय मानी जा रही?

आज ही एनसीबी रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है। सूत्रों के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर शोविक यह नकार नहीं सका कि उसने रिया के कहने पर भी कई बार ड्रग्स खरीदा था। इसलिए माना जा रहा है कि अभिनेत्री की गिरफ्तारी भी लगभग तय है।

शुक्रवार की सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर रिया और मिरांडा के घर पर छापे के साथ शुरू हुई एनसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई अभी भी जारी है। इसके अलावा सुशांत केस में सीबीआई जांच का आज 16वां दिन है। सुशांत कें संपर्क में रहे कुछ और लोगों को आज डीआरडीओ ऑफिस बुलाया जाएगा।

ड्रग्स पैडलर से शोविक के संपर्क के मिले सबूत

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए कैजान, बासित परिहार और जैद से शोविक का सीधा संपर्क था। शोविक और बासित की मुलाकात फुटबॉल क्लब में हुई थी। बासित ने शोविक की मुलाकात सोहेल से करवाई थी, जो उन्हें ड्रग्स सप्लाई किया करता था। एनसीबी ने मुंबई की एक अदालत को बताया कि राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार किए गए बासित ने कहा है कि वह शोविक के कहने पर ड्रग्स खरीदता था।

मिरांडा और जैद के बीच संपर्क भी साबित हुआ

मिरांडा ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदता था। जैद के जरिए मिरांडा बड्स लिया करता था। मिरांडा को जैद का नंबर शोविक ने ही दिया था। जैद ने भी पूछताछ में कबूल किया कि सुशांत की मौत के बाद जुलाई के अंत में भी उसने मिरांडा को ड्रग्स सप्लाई की। जैद ने यह भी कहा है कि शोविक ने इसके लिए नगद पैसे दिए थे।

मिरांडा की पत्नी हाल जानने के लिए एनसीबी ऑफिस पहुंची
इसी बीच गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद मिरांडा के वकील और पत्नी एनसीबी के ऑफिस पहुंच गए। मिरांडा के वकील ने मीडिया को बताया कि उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है। वे केवल यह जानने आए हैं कि मिरांडा पर क्या आरोप हैं और उन्हें किस कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एनडीपीएस की इन धाराओं के तहत गिरफ्तारी
इस बीच एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि शोविक और मिरांडा पर इंडियन और फॉरेन करेंसी से ड्रग्स खरीदने का आरोप है। टेक्निकल एविडेंस के बाद दोनों को अरेस्ट किया गया है। जो सबूत मिले उन्हें शोविक और मिरांडा नकार नहीं सके। दोनों को ऑफेंसेज ऑफ ड्रग्स कंजम्पशन, अरेंजिंग प्रोक्योरिंग ड्रग जैसे एनडीपीएस के सेक्शन 20बी, 28 और 29 के तहत अरेस्ट किया गया है। इसके बाद 27ए सेक्शन भी इसमें शामिल हैं।

सुशांत की बहन ने भगवान को कहा शुक्रिया

शोविक की गिरफ्तारी पर सुशांत के परिवार की पहली प्रतिक्रिया आई है। अभिनेता की बहन श्वेता ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘बहुत अच्छा कर रहा है एनसीबी…भगवान का शुक्र है, हम सभी का सच की दिशा में ऐसे ही मार्गदर्शन करते रहें।’

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

-bihar Assembly Election 2020: Cm Nitish Kumar Ordered To Settle The Pending Cases Under Sc-st Act By 20 September - Bihar Election 2020: चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा एलान,एससी-एसटी की हुई हत्या तो परिजन को मिलेगी नौकरी

Sat Sep 5 , 2020
बिहार चुनाव 2020: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो) – फोटो : पीटीआई पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200 ख़बर सुनें ख़बर सुनें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) के लिए चुनाव से पहले बड़ा फैसला लिया है। नीतीश […]

You May Like