पटना12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रेलवे का कहना है कि ये तीन ट्रेनें अगले आदेश तक समस्तीपुर से नहीं गुजरेंगी।
- हायाघाट स्टेशन के पास पुल पर कोसी नदी का पानी आने के कारण परिचालन बंद किया गया
- बिहार संपर्क क्रांति, शहीद/सरयू यमुना एक्सप्रेस और पवन एक्सप्रेस को किया गया डायवर्ट
नेपाल के तराई क्षेत्रों और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल और कटिहार समेत कई जिलों में स्थिति खराब है। इसका असर रेल नेटवर्क पर भी पड़ा है। समस्तीपुर रेल मंडल के हायाघाट स्टेशन के पास पुल पर कोसी नदी का पानी आ गया है। इस वजह से रेलवे ने समस्तीपुर-दरभंगा रूट पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है।
ये तीन ट्रेनें रहेंगी डायवर्ट
- 02565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति
- 04673/04649 जयनगर-अमृतसर शहीद/सरयू यमुना एक्सप्रेस
- 01062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस
रेलवे का कहना है कि इन तीनों ट्रेनों को डायवर्ट करके दरभंगा से वाया सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर चलाया जा रहा है। अगले आदेश तक ये ट्रेनें समस्तीपुर होकर नहीं गुजरेंगी। जिन लोगों का समस्तीपुर से टिकट है वे मुजफ्फरपुर से ट्रेन पकड़ सकते हैं या टिकट कैंसिल करा सकते हैं।

बिहार में कोसी समेत 8 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
0