एसपी सिटी कार्यालय के निकट मंदिर में चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार, CCTV कैमरे की फुटेज कैद

मेरठ। देहली गेट थाना क्षेत्र में एसपी सिटी कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर मंदिर में चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश निकट लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गए थे जिसके बाद रविवार को पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी कार्यालय के निकट टाउन हॉल के पास श्री दुर्गा मंदिर है। मंदिर के पुजारी माधवपुरम निवासी दिनेश शर्मा के अनुसार शनिवार की देर रात लगभग ढाई बजे तीन बदमाश खिड़की की जाली उखाड़कर मंदिर में दाखिल हो गए थे जहां से बदमाशों ने 10 हजार रुपये की रकम और एक पेन ड्राइव पर हाथ साफ कर दिया। रविवार की सुबह पुजारी दिनेश शर्मा ने मंदिर के कपाट खोले तो भीतर का नजारा देखते ही उनके होश उड़ गए।

 जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने निकट दुकान में लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई जिसमें तीन बदमाश मंदिर में दाखिल होते दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से शिनाख्त करते हुए दो बदमाशों को ईव्ज चौराहा के निकट गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी देहली गेट राजेन्द्र त्यागी ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: कोरोना के मामले बढ़ने पर केन्द्र ने पंजाब व चंडीगढ़ भेजीं विशेषज्ञों की टीमें

यह खबर भी पढ़े: भारत और ईरान के सदियों पुराने संबंधों पर जोर, चीन-पाकिस्तान को एक साथ साधने की तैयारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

England Cricketer Ian Bell Retirement from Professional Cricket five-time Ashes winner News Updates | पांच बार के एशेज विजेता इंग्लिश प्लेयर का प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट, कहा- दुर्भाग्य से, मेरा समय अब आ गया

Sun Sep 6 , 2020
Hindi News Sports Cricket England Cricketer Ian Bell Retirement From Professional Cricket Five time Ashes Winner News Updates 6 घंटे पहले कॉपी लिंक इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने 118 टेस्ट में 7727 और 161 वनडे में 5416 रन बनाए हैं। उनके नाम 8 टी-20 में 188 रन दर्ज हैं। […]