मेरठ। देहली गेट थाना क्षेत्र में एसपी सिटी कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर मंदिर में चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश निकट लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गए थे जिसके बाद रविवार को पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी कार्यालय के निकट टाउन हॉल के पास श्री दुर्गा मंदिर है। मंदिर के पुजारी माधवपुरम निवासी दिनेश शर्मा के अनुसार शनिवार की देर रात लगभग ढाई बजे तीन बदमाश खिड़की की जाली उखाड़कर मंदिर में दाखिल हो गए थे जहां से बदमाशों ने 10 हजार रुपये की रकम और एक पेन ड्राइव पर हाथ साफ कर दिया। रविवार की सुबह पुजारी दिनेश शर्मा ने मंदिर के कपाट खोले तो भीतर का नजारा देखते ही उनके होश उड़ गए।
जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने निकट दुकान में लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई जिसमें तीन बदमाश मंदिर में दाखिल होते दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से शिनाख्त करते हुए दो बदमाशों को ईव्ज चौराहा के निकट गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी देहली गेट राजेन्द्र त्यागी ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: कोरोना के मामले बढ़ने पर केन्द्र ने पंजाब व चंडीगढ़ भेजीं विशेषज्ञों की टीमें
यह खबर भी पढ़े: भारत और ईरान के सदियों पुराने संबंधों पर जोर, चीन-पाकिस्तान को एक साथ साधने की तैयारी