बिहार से दिल्ली गांजा लाकर सप्लाई करने वाले तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली। द्वारका जिले की नारकोटिक्स सेल ने पश्चिम दिल्ली के गांजा सप्लायर को उसके दो सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया है। सप्लायर ट्रेन और बस के मार्फत से बिहार और उड़ीसा से गांजा का खेप लाता था। दिव्यांग होने का फायदा उठाकर वह पुलिस को भी चकमा दे देता था। पूछताछ में सरगना ने खुलासा किया है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩा चाहता था। इनके कब्जे से पुलिस ने 22 किलो गांजा बरामद किया है।

जिला पुलिस उपायुक्त ऐंटो अल्फोंस ने बताया कि पकड़े गए सरगना की पहचान पटना बिहार निवासी सुरेश पासवान (38) और दो अन्य आरोपियों की पहचान पटना निवासी सुरेंद्र राय (35) और शाहपुर दौलतपुर निवासी चंदन कुमार (26) के रूप में हुई है। 25 जुलाई को नारकोटिक्स सेल की टीम निरीक्षक रामकिशन के नेतृत्व में सेक्टर सात द्वारका में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध रूप से घूम रहे सुरेंद्र राय और चंदन कुमार को पकड़ा। इनके पास से दो बैग मिले। जिसमें 22 किलो गांजा था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह पश्चिम दिल्ली के गांजा सप्लायर सुरेश पासवान के लिए काम करते हैं। पुलिस इनके निशानदेही पर 27 जुलाई को सुरेश पासवान को शाहबाद दौलतपुर से गिरफ्तार कर लिया।

सुरेश पासवान ने बताया कि वह 15 साल पहले नौकरी की तलाश में दिल्ली आया था। उसकी दोस्ती नशा करने वाले कुछ युवकों से हो गई। नशे के कारोबार में काफी पैसे होने की वजह से वह गांजा की तस्करी करने लगा। वह पश्चिमी दिल्ली व पंजाब में सप्लाई करता था। पुलिस के अनुसार सुरेश का एक पैर खराब है। वह सहानुभूति लेकर पुलिस की सुरक्षा के बीच से निकल जाता था। तीन साल पहले उसे पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लडऩा चाहता था। पुलिस उससे पूछताछ कर गैंग में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर रही है।

यह खबर भी पढ़े: शाहिद अफरीदी ने एमएस धोनी को बताया ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग से बेहतर कप्तान, बताई ये वजह

यह खबर भी पढ़े: प्रियंका गांधी ने लोधी एस्‍टेट स्थित सरकारी बंगला किया खाली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Zenit Saint Petersburg defeated Khimki in Russian Cup final captain Branislav Ivanovic dropped Trophy and shattered glass lid News Updates | जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग ने 10 साल बाद खिताब जीता; जश्न मनाते हुए कप्तान से ट्रॉफी गिरी, डैमेज के लिए क्लब ने माफी मांगी

Thu Jul 30 , 2020
Hindi News Sports Zenit Saint Petersburg Defeated Khimki In Russian Cup Final Captain Branislav Ivanovic Dropped Trophy And Shattered Glass Lid News Updates 4 दिन पहले कॉपी लिंक जेनिट सेंट पीटर्सबग के कप्तान ब्रानिस्लव इवानोविक के हाथों से ट्रॉफी गिर गई। दाईं तरफ जमीन पर टूटा कांच बिखरा पड़ा। रूस […]