चोर गिरोह का आतंक जारी, मोबाइल शॉप से चोरों ने किया 15 लाख के मोबाइलों पर हाथ साफ

भिवानी। भिवानी में चोर गिरोह का आतंक जारी है। लगातार चोरी की घटनाएं आम होती जा रही है। भिवानी में थाना सिविल लाइन के नजदीक स्थित हांसी गेट पर आधा दर्जन से अधिक चोर एक मोबाइल की दुकान में घुस गए। चोरों ने दुकान के शटर को तोड़ कर वहां से लगभग 15 लाख रुपये के मोबाइल चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं रहेजा मोबाइल शॉप के मालिक का आरोप है कि पिछले वर्ष भी उनकी दुकान से चोर 22 लाख के मोबाइल चोरी कर ले गए। चोरी होने से गुस्साए हांसी गेट व्यापार मंडल के दुकानदारों ने हांसी गेट पर कुछ समय के लिए जाम लगा दिया।

लोगों का कहना था कि पुलिस सिर्फ शहरवासियों को तंग करने के लिए उनके चालान काटने में लगी रहती है। चोरों को पकडऩे का समय पुलिस के पास नहीं है। दुकानदार रोहित रहेजा ने बताया की उनकी दुकान में पिछले वर्ष भी चोरी हुई थी, लेकिन आज तक चोर पकड़ में नहीं आये है। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। पुलिस को चोरो की फुटेज भी दी गई थी। 22 लाख रूपये की चोरी पुलिस ने चार लाख रुपये की कहकर अनट्रेस दिखा दी थी। रविवार को फिर ऐसा हुआ है। आज भी पुलिस को सीसीटीवी की फुटेज भी दे दी है। वहीं दुकानदारों ने इस घटना पर रोष जताया है। उन्होंने पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने कुछ समय के लिए जाम भी लगा दिया। बाद में समझाने के बाद लोगो ने जाम खोला। दुकानदारों का कहना था कि पुलिस केवल लोगो के चालान काटने के लिए है। चोरों को पकडऩे के लिए नही हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की सूचना मिली थी। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

यह खबर भी पढ़े: कोरोना के मामले बढ़ने पर केन्द्र ने पंजाब व चंडीगढ़ भेजीं विशेषज्ञों की टीमें

यह खबर भी पढ़े: भारत और ईरान के सदियों पुराने संबंधों पर जोर, चीन-पाकिस्तान को एक साथ साधने की तैयारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ayaz Memon Analysis on IPL 2020 Suresh Raina Harbhajan Singh Lasith Malinga News Updates | आईपीएल के दौरान कोरोना को लेकर स्पष्टता हो; रैना, हरभजन और मलिंगा के हटने का कारण जानना भी जरूरी

Sun Sep 6 , 2020
10 घंटे पहले कॉपी लिंक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम के दो प्लेयर सुरेश रैना और हरभजन सिंह टूर्नामेंट से हट चुके हैं। -फाइल फोटो चेन्नई सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ी समेत 13 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं चेन्नई के सुरेश रैना और हरभजन सिंह के अलावा […]