- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Crime Murder In Bihagalpur The Criminals Shot The Bank Manager Returning Home While Doing Duty From The Bank, The Police Executed The Crime In A Mutual Conspiracy
भागलपुर/बेगूसराय24 मिनट पहले
रोती-बिलखती मैनेजर की पत्नी बेबी देवी।
- अजंत चौधरी बेगूसराय में स्टेट बैंक में मैनेजर थे और उनका परिवार भागलपुर में किराये के अपार्टमेंट में रहता है
- पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने सिर्फ हत्या के उद्देश्य से गोली चलाई है, लूट या किसी तरह का कोई और इरादा नहीं था
बिहार के भागलपुर जिले में शनिवार देर रात बैंक से ड्यूटी कर घर लौट रहे मैनेजर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अजंत कुमार चौधरी के रूप में हुई है जो बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी स्थित स्टेट बैंक में मैनेजर थे। घटना झंडापुर ओपी के एनएच-31 स्थित दयालपुर चौक और बगड़ी ओवरब्रिज के बीच मोड़ के पास की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
अजंत चौधरी बेगूसराय में स्टेट बैंक में मैनेजर थे और उनका परिवार भागलपुर में किराए के अपार्टमेंट में रहते थे। वे हर शनिवार या छुट्टी के दिन बाइक से ही भागलपुर आते थे। कल देर शाम वे ड्यूटी के बाद भागलपुर के लिए निकले। वे जैसे ही बगड़ी ओवरब्रिज के पास पहुंचे पीछे से अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। मैनेजर के पीठ में एक गोली लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर चालक बीच सड़क पर शव देखा तो पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। आईडी कार्ड से मृतक की पहचान हुई। फोन कर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। मैनेजर की पत्नी बेबी देवी हाउस वाइफ हैं और दो बच्चे स्वीटी (20) और राहुल (17) अभी पढ़ रहे हैं।

घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची पुलिस।
पुलिस को शक-आपसी रंजिश में बदमाशों ने की हत्या, परिजन बोले- उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी
पुलिस को शक है कि आपसी रंजिश में बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। अब तक यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि घटना को देखकर ऐसा लगता है कि अपराधियों ने सिर्फ हत्या के उद्देश्य से गोली चलाई है। लूट या किसी तरह का और इरादा नहीं था। पर्स और मोबाइल भी जेब में था और थोड़ी दूर पर बाइक पड़ी थी। परिजन का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। शाम में ड्यूटी के बाद फोन किया था कि घर आ रहा हूं। दो से तीन घंटे में पहुंच जाऊंगा।