49 patients of Corona found in Gopalganj within 24 hours, former BDO dead | गोपालगंज में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 49 मरीज मिले, पूर्व बीडीओ की मौत

गोपालगंज5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • किसी मरीज की नहीं है कोई ट्रैवल हिस्ट्री,सभी संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए
  • कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ रही है संख्या, लोगाें को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत

जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को 49 नए मरीज मिले। जिले में संक्रमितों की संख्या 3 हजार 3 सौ 07 पहुंच गई है। किसी भी मरीज का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। सभी मरीज संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या पर स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जाहिर की है। विभाग का कहना है कि लोग अभी भी लापरवाही कर रहे है। अगर इसको लोग गंभीरता से नहीं लेंगे तो स्थिति और खराब हो सकती है। वहीं थावे के पूर्व बीडीओ की गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
74 हजार लोगों की हुई जांच: विभाग के आंकड़ों के अनुसार मार्च माह से लेकर अबतक जिले में 74हजार लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। अगस्त माह के दौरान कोरोना जांच में काफी तेजी आई है। पूरे जिले में चार स्तर पर कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है। ताकि हर दिन दो हजार से अधिक लोगों की जांच की जा सके।

बढ़ते मरीजों से जिले की घट रही है रिकवरी रेट
सितंबर के शुरुआती हफ्ते में ही कोरोना ने अपना दोहरा शतक लगा दिया। प्रतिदिन मिल रहे मरीजों के कारण जिले का रिकवरी रेट तीन प्रतिशत गिर गया है। अगस्त माह में कोरोना के 1500 से ज्यादा मरीज मिले है।इसका कारण यह है कि सबसे ज्यादा जांच भी हुई है। वहीं सितंबर माह के चार दिन की बात करे तो अबतक 2 सौ मरीज मिले है। जो नए मरीज मिल रहे है। वो सभी बेहतर स्थिति में है।

सुखद – 112 लोगों ने जीती कोरोना से जंग
जिले के लिए राहत की बात यह है कि जिस औसत से मरीज मिल रहे है।उसी तरह से लोग ठीक भी हो रहे है। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 440 है। जिनका इलाज घर और कोविड वार्ड में चल रहा है। दो दिनों के अंदर 112लोग कोरोना से स्वास्थ्य होकर घर लौटे है। कोरोना से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पालन करें

जहां मरीज मिल रहे वहां जांच का दायरा तेज हुआ
सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह ने बताया कि कोरोना से संक्रमित मिले लोगों के परिवार के सदस्यों के अलावा उनके आसपास के लोगों की भी जांच कराई जा रही है।जिसमें गंभीर लक्षण दिख रहे है उन्हें इलाज के लिए कोविड वार्ड भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में इलाजरत लोगों की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rhea Chakraborty has not approached any court for anticipatory bail and is ready for arrest, says her lawyer : Bollywood News

Mon Sep 7 , 2020
Rhea Chakraborty has been under the radar by media and the investigative agencies as she is the prime suspect of the Sushant Singh Rajput death case. The Central Bureau of Investigation, Enforcement Directorate, and the Narcotics Control Bureau have been summoning her for questioning with regards to the case. As […]

You May Like