पत्नी को मारने के बाद हत्यारा पति करना चाहता था 10 और लोगों की हत्या

पाली। सोजतसिटी में अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते उसकी हत्या करने वाले पति को पुलिस ने वारदात के 48 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि वह अपनी पत्नी की हत्या के बाद 10 और लोगों की हत्या करना चाहता था।

सोजतसिटी के नरसिंगपुरा भाकरी के समीप सुनसान इलाके में शनिवार को एक विवाहित महिला का शव मिला था। पुलिस को प्रथमदृष्टया यह मामला गला दबाकर हत्या का लग रहा था। इसी कारण पुलिस जांच की दिशा इसी तरफ केन्द्रित की गई। वारदात के बाद से विवाहित महिला का पति फरार था। इस कारण पुलिस टीम का गठन कर सबसे पहले उसे पकडऩे पर फोकस किया गया। पुलिस टीम ने मात्र 48 घंटे में वारदात के बाद से फरार आरोपी राजू शर्मा (43) पेशा ड्राइविंग निवासी पाना समसपुर को हरियाणा के गांव समसपुर चरखी दादरी से पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी का चरित्र सही नहीं होने के कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या की है। 

आरोपित ट्रक ड्राइवर है, जो 2 सितम्बर को सोजतसिटी आया व आते ही सीधा अपने बेटे की फैक्ट्री में गया। वहां से बेटे दीपक का मोबाइल लेकर अपनी पत्नी को नरसिंगपुरा भाकरी के समीप सुनसान जगह पर बुलाकर मृतका के ओढऩे से गला घोंटकर हत्या कर शव को झाडिय़ों में फेंककर ब्यावर चला गया। वहां से वह 4 सितम्बर को वापस सोजतसिटी आया, जहां वह अपनी पत्नी के सम्पर्क में रहने वाले अन्य लोगों की हत्या करना चाहता था, लेकिन सोजतसिटी में पुलिस की मुस्तैदी को देखकर वह हरियाणा फरार हो गया। आरोपित हरियाणा में अपने पुश्तैनी घर पर बच्चों को छोडक़र यूपी-बिहार से हथियार लेकर आने व पत्नी के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों की हत्या करना चाहता था, लेकिन इससे पहले ही वह गांव समसपुर चरखी दादरी हरियाणा में पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित बदमाश प्रवृति का व्यक्ति है जिसने वर्ष 1983 में हरियाणा के चरखी दादरी के सरकारी कॉलेज में फायरिंग की थी। इसके बाद वर्ष 1985 में उसने अपने गांव के ही व्यक्ति पर धारदार चाकू से हमला किया था। वर्ष 1996 में वह पुलिस थाना निम्बाहेड़ा (चितौडग़ढ़) में एनडीपीएस के प्रकरण में पकड़ा गया था। इस प्रकरण में वह 5 वर्ष तक जेल में बंद रहा था।

यह खबर भी पढ़े: अर्जुन कपूर के बाद अब मलाइका अरोड़ा की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

यह खबर भी पढ़े: सरकारी उपक्रमों की हिस्सेदारी बेचे जाने पर बोले सुरजेवाला- ‘मोदी है तो मुमकिन है’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IBPS RRB 2020| IBPS Officer Scale 1 and Office Assistant's online pre-exam postponed, examination to be held on September 12 and 13 | ऑफिसर स्केल 1 और ऑफिस असिस्टेंट का ऑनलाइन प्री- एग्जाम स्थगित, 12 और 13 सितंबर को आयोजित होनी थी परीक्षा

Mon Sep 7 , 2020
Hindi News Career IBPS RRB 2020| IBPS Officer Scale 1 And Office Assistant’s Online Pre exam Postponed, Examination To Be Held On September 12 And 13 एक घंटा पहले कॉपी लिंक इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है। इंस्टीट्यूट ने 12 […]