माॅर्निंग वाॅक पर निकली महिला की आयुक्त कार्यालय के सामने गोली मारकर हत्या, एसएसपी बोले- हत्यारे जल्द होंगे गिरफ्तार

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह-सुबह माॅर्निंग वॉक के लिए निकली एक महिला की बाईक सवार अज्ञात बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने वारदात को अंजाम मण्डलायुक्त कार्यालय के सामने दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे एसएसपी ने हत्यारों को जल्द ही दबोच लेने की बात कही। 

शुक्रवार की सुबह बुन्देलखण्ड महाविद्यालय से सीपरी बाजार जाने वाली सड़क पर जिलाधिकारी आवास के ठीक आगे आयुक्त कार्यालय के सामने गोली चलने की आवाज पर हड़कम्प मच गया। आनन फानन पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। तब तक एक महिला की सिर में गोली लगने से काफी खून बह चुका था। उसे पुलिस द्वारा हाॅस्पिटल ले जाया गया वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

राहगीरों के अनुसार बाईक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और भाग निकले। महिला की पहचान तुलसी होटल के पास रहने वाली पूजा जायसवाल के रूप में की गई है। मृतका के जेठ ओमप्रकाश ने बताया कि उसकी बहू सुबह करीब साढ़े पांच बजे घूमने निकली थी। करीब सात बजे उसे उसके भाई ने जानकारी दी कि पूजा को किसी ने गोली मार दी। वह उसे लहूलुहान अवस्था में एम्बूलेंस से सिविल हाॅस्पिटल ले जा रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर जा पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच शुरू कराते हुए बताया कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हत्या के पीछे कहीं जमीनी विवाद तो नहीं

मामले में गांव की जमीन का विवाद का मसला भी सामने आ रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व पूजा के फोन पर इस संबंध में धमकी भी दी गई थी। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है। एसएसपी ने बताया कि वह हर एंगल पर मामले की जांच करा रहे हैं। जल्द ही सबकुछ सामने आ जाएगा। 

हत्यारों को अधिकारियों का भी नहीं खौफ

घटना स्थल कमिश्नर कार्यालय के ठीक सामने है। बीकेडी से सीपरी जाने वाले इस मार्ग पर रात में भी चहल पहल रहती है। एक ओर जिलाधिकारी आवास है दूसरी तरफ कमिश्नरी, ध्यानचंद स्टेडियम, सर्किट हाउस है। यहां पर वीआईपी का आना जाना लगा रहता है। पुलिस का फोकस भी इस जगह पर रहता है। बावजूद इसके अज्ञात बदमाशों दुस्साहस करते हुए इसी स्थान को वारदात के लिए चुना। 

यह खबर भी पढ़े: TRP Week 46 report: पहले नंबर पर एकता कपूर के सीरियल ने मारी बाजी, जानिए कौन सा शो किस नंबर पर रहा, देखें लिस्ट

यह खबर भी पढ़े: ये है WhatsApp Messages Schedule करने का आसान सा तरीका, जानें टिप्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BCCI steps in on virat kohli rohit sharma matter says, rohit didn't travel to Australia because of father's illness; fitness test on Dec 11 | विराट के बयान के बाद BCCI ने कहा- पिता की बीमारी के कारण ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सके रोहित

Fri Nov 27 , 2020
Hindi News Sports BCCI Steps In On Virat Kohli Rohit Sharma Matter Says, Rohit Didn’t Travel To Australia Because Of Father’s Illness; Fitness Test On Dec 11 Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मुंबईएक घंटा पहले कॉपी लिंक BCCI ने कहा कि […]