12 वर्षीय बालिका के साथ गैंगरेप व हत्या का दूसरा आरोपित भी गिरफ्तार

रतलाम। शनिवार की रात को बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम भेरूपाड़ा में 12 वर्षीय बालिका का अपहरण कर जंगल में ले जाकर दुष्कृत्य करने के बाद पानी में डुबो-डुबो कर हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपितों में से दो आरोपित सोमवार की रात पुलिस कस्टडी से फरार हो गए थे। उनमें से एक आरोपित मंगलवार को धराड़ के निकट जंगल में गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा आरोपित भी बुधवार को धोलका गांव के पास नागरिकों की मदद से पकड़ लिया गया।

 

पुलिस सुत्रों के अनुसार बिलपांक थाने से दोनों आरोपितों के फरार होने के बाद पुलिस टीमें लगातार सक्रिय थी। एक आरोपित रवि को धराड़ के निकट जंगल में मंगलवार को पकड़ लिया गया था, वहीं पुलिस की सर्चिंग टीम ने दूसरे आरोपित दीपला उर्फ दीपक को धोलका गांव के पास गिरफ्तार किया। इन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया था।

 

पुलिस के अनुसार बिलपांक थाना पुलिस कस्टडी से दो आरोपित कैसे फरार हुए इस मामले की जांच की जाएगी। जो भी पुलिसकर्मी इसके लिए दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

इस प्रकरण के आरोपित कालु पुत्र चैनसिंह निनामा व आरोपित रवि उर्फ गुंगा पुत्र रामसिंह निनामा को मंगलवार को  विशेष न्यायालय में पुलिस द्वारा पेश कर दोनों का 10 सितम्बर का पुलिस रिमांड अग्रिम अनुसंधान व घटना स्थलों की तस्दीक हेतु मांगा गया। न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्क व केस डायरी के अवलोकन पश्चात दोनों आरोपितों का 10 सितंबर तक का पुलिस रिमांड दिया गया।  तीसरे आरोपित को भी न्यायलय में प्रस्तुत करने की जानकारी मिली है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Banks do not want uniform process for each category of debt recast

Wed Sep 9 , 2020
Banks also are concerned about hurdles in the signing of inter-creditor agreements (ICAs) for resolution of accounts. By Ankur Mishra Even as the Reserve Bank of India (RBI) has permitted lenders to classify Covid-affected borrowers into three categories — mild, moderate and severe — for restructuring, banks are not in […]