आगरमालवा। आगरमालवा जिला चिकित्सालय में बनाये गये कोविड सेन्टर से 10 लाख रुपये कीमती आक्सीजन कंट्रोल पेनल चुराने वाले आरोपित को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस विभाग द्वारा शनिवार को पत्रकार वार्ता में इसका खुलासा किया। बताया गया कि जिला चिकित्सालय में स्थापित किये गये कोविड वार्ड में कोविड पेशेन्ट को आँक्सीजन सप्लाय हेतु आटोमेटिक आँक्सीजन कंट्रोल पेनल यूनिट लगा हुआ था। जिसे कोई अज्ञात चोर गत 30 जुलाई की रात्रि में कोविड सेंटर के कमरे के चेनल गेट का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया था, जिसकी रिपोर्ट जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन द्वारा पुलिस थाने पर 06 अगस्त को की थी। पुलिस ने धारा 457,380 भादवि का कायम कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
कोतवाली थाना प्रभारी हितेष कुमार पाटिल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपि इमरान पुत्र अब्दुल माबुद खान निवासी वार्ड नंबर 08 सिकंदराबाद काँलोनी थाना सदर बाजार इंदौर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी गये आँटोमेटिक आँक्सीजन कंट्रोल पैनल युनिट व लगी हुई तांबे की पाईप लाईन कुल कीमती लगभग 10 लाख रुपये जब्त की।
यह खबर भी पढ़े: राहुल ने कहा- आज जरूरत ‘करो या मरो’ से आगे बढ़कर ‘अन्याय के खिलाफ बिना डरे लड़ने’ की है
यह खबर भी पढ़े: अशोक गहलोत ने बेरोजगार युवाओं के लिए खोला भर्तियों का पिटारा, इतने पदों पर होंगी भर्तियां