Coronavirus Live Updates News In Hindi Covid19 23th June Unlock1 Day Twenty Three, Corona Pandemic, World, Delhi, Maharashtra, Madhya Pradesh, Bihar, Kerala – Coronavirus Live Updates: देश में 56 प्रतिशत हुई कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर, एक दिन में 11000 मरीज हुए ठीक

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free में
कहीं भी, कभी भी।

70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद

खास बातें

  • देश में 56 प्रतिशत हुई कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर
  • एक दिन में करीब 11000 कोरोना के मरीज हुए ठीक
  • बाबा रामदेव की कंपनी ने की कोरोना की दवाई लॉन्च
  • बाबा रामदेव बोले- दवाई से 100 फीसदी मरीज हुए ठीक
  • देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14933 नए मामले
  • एक दिन में कोविड-19 से 312 लोगों की मौत हुई
  • देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या हुई 440215
  • भारत में कोरोना से अब तक 14011 लोगों की मौत

लाइव अपडेट

04:23 PM, 23-Jun-2020

चंडीगढ़ में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 415 हुई

चंडीगढ़ में कोरोना के मामले बढ़कर 415 हुए, इसमें छह लोगों की मौत हुई है और 322 लोग स्वस्थ्य हुए हैं: चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग

04:17 PM, 23-Jun-2020

पश्चिम बंगाल में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज

पश्चिम बंगाल: राज्य के शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी ने 31 जुलाई तक सभी बंद स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यह फैसला किया गया है।

04:10 PM, 23-Jun-2020

गुवाहाटी के 11 वार्डों में लगेगा लॉकडाउन

असम: गुवाहाटी के 11 वार्डों में आज रात नौ बजे से अगले आदेश तक लॉकडाउन रहेगा। आवश्यक सेवाएं जैसे कि किराने की दुकान, पेट्रोल पंप, बैंक आदि कार्यात्मक बने रहेंगे।
 

03:55 PM, 23-Jun-2020

पंजाब में 50% की क्षमता के साथ खुलेंगे होटल, रेस्त्रां

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘उद्योगों की चिंताओं और गृहमंत्रालय के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए, हमने 50% की कम क्षमता के साथ होटल, रेस्तरां, मैरिज हॉल और अन्य आतिथ्य सेवाओं को फिर से खोलने का फैसला किया है। हालांकि, प्रतिष्ठानों को एसओपी का पालन करना होगा और पूरी सावधानी बरतनी होगी।’
 

03:14 PM, 23-Jun-2020

उत्तराखंड में कोरोना के 103 नए मामले

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में कोरोना के 103 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 756 हो गई है।

03:01 PM, 23-Jun-2020

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 29 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 756 हो गई है।

02:15 PM, 23-Jun-2020

बड़े देशों में कोरोना के प्रसार से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या 

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि ज्यादा आबादी वाले देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के कारण रोजाना रिकॉर्ड संख्या में मामले सामने आ रहे हैं और यह वायरस की वैश्विक गतिविधि में बदलाव को दर्शाता हैं।

संगठन के आपात स्थिति के प्रमुख माइकल रयान ने सोमवार को मीडिया को बताया कि मामले इस लिए बढ़ रहे है, क्योंकि महामारी एक ही समय पर कई ज्यादा आबादी वाले देशों में फैल रही है  रयान ने इस बात को भी खारिज किया कि ज्यादा जांच करने से मामले बढ़ रहे हैं।

01:57 PM, 23-Jun-2020

कोरोना संक्रमित राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपने पद से दिया इस्तीफा

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वर्तमान में वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना में भर्ती हैं। वह कोरोना वायरस संक्रमित हैं।

01:32 PM, 23-Jun-2020

आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 462 नए मामले

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 462 नए मामले और आठ मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 5123 सक्रिय मामलों सहित कुल मरीजों की संख्या 9834 है। मरने वालों की संख्या 119 है। 

01:15 PM, 23-Jun-2020

देश में 56.38 प्रतिशत हुई कोरोना मरीजों के सही होने की दर

एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 10,994 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 56.38 प्रतिशत हो गई है।

 

12:53 PM, 23-Jun-2020

नौकरी जाने के बाद इडली का ठेला लगा रहे शिक्षक और उनकी पत्नी

तेलंगाना में खम्माम के एक निजी स्कूल में शिक्षक रहे रामबाबू मारगानी की कोरोना वायरस महामारी के कारण अपनी नौकरी गंवा चुके हैं। वह अब अपनी पत्नी के साथ इडली का ठेला लगा रहे हैं। वह कहतं हैं कि किसी पर निर्भर मत रहो। अपने पैरों पर खड़े रहो।
 

 

12:44 PM, 23-Jun-2020

सात दिन में पतंजलि के स्टोर पर मिलेगी दवा

रामदेव ने कहा कि आयुर्वेद से बनी इस दवाई को अगले सात दिनों में पतंजलि के स्टोर से लिया जा सकता है, इसके अलावा सोमवार को एक ऐप लॉन्च किया जाएगा जिसकी मदद से ये दवाई घर पर पहुंचाई जाएगी।
 

12:34 PM, 23-Jun-2020

दवाई को बनाने में सिर्फ देसी सामान का हुआ इस्तेमाल: बाबा रामदेव

प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगगुरु बाबा रामदेव बोले कि इस दवाई को बनाने में सिर्फ देसी सामान का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें मुलैठी-काढ़ा समेत कई चीजों का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वासरि का भी इस्तेमाल किया गया है।

12:30 PM, 23-Jun-2020

हमारी दवाई का 100 फीसदी रिकवरी और जीरो प्रतिशत डेथ रेट: बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने कहा कि हमने पूरी रिसर्च के साथ इसे तैयार किया है। हमारी दवाई का सौ फीसदी रिकवरी रेट है और शून्य फीसदी डेथ रेट है। रामदेव ने कहा कि भले ही लोग अभी हमसे इस दावे पर प्रश्न करें, हमारे पास हर सवाल का जवाब है। हमने सभी वैज्ञानिक नियमों का पालन किया है।
 

 

12:19 PM, 23-Jun-2020

बाबा रामदेव ने किया कोरोना की दवाई का एलान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने कहा कि दुनिया इसका इंतजार कर रही थी कि कोरोना वायरस की कोई दवाई निकले, आज हमें गर्व है कि कोरोना वायरस की पहली आयुर्वेदिक दवाई हमने तैयार कर ली है। आज ऐलोपैथिक सिस्टम मेडिसन को लीड कर रहा है, हमने कोरोनिल बनाई है। जिसमें हमने क्लीनिकल कंट्रोल स्टडी की, 100 लोगों पर इसका टेस्ट किया गया। तीन दिन के अंदर 65 फीसदी रोगी पॉजिटिव से निगेटिव हो गए। जबकि सात दिन में 100 फीसदी मरीज सही हो गए।

12:10 PM, 23-Jun-2020

पतंजलि कंपनी ने किया कोरोना की दवाई बनाने का दावा

योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी का दावा है कि उन्होंने इसकी दवा तैयार कर ली है। पतंजलि के योगगुरु रामदेव और आचार्य बालकृष्ण इस वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, जिसमें दवाई का एलान किया जा रहा है। पतंजलि का दावा है कि कोरोना वायरस को मात देने वाली ये दवाई आर्युवेदिक है, इसका नाम कोरोनिल दिया गया है।

12:03 PM, 23-Jun-2020

हज 2020 के लिए सऊदी अरब नहीं जाएंगे भारतीय

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हमने तय किया है कि हज 2020 के लिए भारत से हज यात्रियों को सऊदी अरब नहीं भेजा जाएगा। 2.3 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के आवेदन के पैसे बिना किसी कटौती के सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे।
 

 

11:57 AM, 23-Jun-2020

देश में एक दिन में की गई 187223 नमूनों की जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि 22 जून तक 71,37,716 नमूनों की जांच की जा चुकी है। सोमवार को कुल 1,87,223 नमूनों की जांच की गई। 

11:44 AM, 23-Jun-2020

पीएम केयर फंड के तहत 50000 मेड इन इंडिया वेंटिलेटर का निर्माण

पीएम केयर फंड के तहत 50,000 मेड इन इंडिया वेंटिलेटर बनाए जा रहा हैं। पीएमओ ने जानकारी दी कि अब तक 2923 वेंटिलेटर बन चुके हैं, जिनमें से 1340 वेंटिलेटर पहले ही राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पहुंचा दिए गए हैं। महाराष्ट्र (275), दिल्ली (275), गुजरात (175), बिहार (100), कर्नाटक (90), राजस्थान (75) को वेंटिलेटर दिए गए हैं।
 

 

11:36 AM, 23-Jun-2020

ओडिशा में कोरोना वायरस के 167 नए मामले

ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस के 167 नए मामले सामने आए। ओडिशा सूचना और जनसंपर्क विभाग ने कहा कि राज्य में कुल मामलों की संख्या 5470 हो गई है।

11:25 AM, 23-Jun-2020

राजस्थान में कोरोना के 199 नए मामले 

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में कोरोना के 199 नए मामले आज सुबह 10.30 बजे तक दर्ज किए गए हैं। राज्य में अब कुल मरीजों की संख्या 15,431 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 356 है।

11:03 AM, 23-Jun-2020

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में सभी पुजारियों की हुई कोरोना जांच 

ओडिशा के कानून मंत्री प्रताप जीना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, पुरी के जगन्नाथ मंदिर में सभी पुजारियों की कोरोना जांच की गई। एक पुजारी ने पॉजिटिव परीक्षण किया, उन्हें रथ यात्रा में भाग लेने की अनुमति नहीं है।

10:43 AM, 23-Jun-2020

आगरा के जिलाधिकारी ने प्रियंका गांधी वाड्रा से मांगा जवाब

आगरा के जिलाधिकारी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को पत्र लिखकर उनके 22 जून के ट्वीट का 24 घंटे में खंडन करने को कहा है। डीएम ने पत्र में कहा है कि पिछले 109 दिन में आगरा में कोरोना के 1,139 केस आए हैं और 79 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 48 घंटे में 28 लोगों की मृत्यु की सूचना असत्य एवं निराधार है।

10:23 AM, 23-Jun-2020

ऑपरेशन समुंद्र सेतु: मालदीव में फंसे 198 भारतीय तमिलनाडु पहुंचे

ऑपरेशन समुंद्र सेतु के तहत मालदीव में फंसे 198 भारतीय नागरिकों को लेकर इंडियन नेवी शिप (आईएनेस) ऐरावत आज तूतिकोरिन (तमिलनाडु) पहुंचा। तूतिकोरिन पहुंचने के बाद सभी यात्रियों की जांच की गई और उनका सामान उतारा गया।
 

 

09:35 AM, 23-Jun-2020

देश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 440215

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,933 नए मामले सामने आए हैं जोकि एक दिन में सबसे ज्यादा हैं और 312 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,40,215 हो गई है जिसमें 1,78,014 सक्रिय मामले हैं। 2,48,190 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 14,011 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है। 

08:28 AM, 23-Jun-2020

पुरी जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा निकालने के लिए एकत्रित हुए पुजारी 

ओडिशा में पुरी जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा निकालने के लिए पुजारी एकत्रित हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कल कोरोना महामारी के बीच इस साल वार्षिक रथ उत्सव आयोजित करने की अनुमति दी थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 500 से अधिक लोगों को रथ खींचने की अनुमति नहीं है।
 

 

07:52 AM, 23-Jun-2020

जगन्नाथ मंदिर के परिसर में निकलेगी रथयात्रा

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी रथयात्रा के लिए अहमदाबाद के भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंच गए हैं। मंदिर परिसर के अंदर रथयात्रा निकाली जाएगी। विजय रूपाणी ने कहा कि उच्च न्यायालय में कल देर रात तक सुनवाई जारी रही लेकिन हमें कोरोना के कारण रथयात्रा की अनुमति नहीं मिल सकी। मैं मंदिर के ट्रस्टी और महंत को स्थिति को समझने और मंदिर परिसर के अंदर रथ यात्रा की व्यवस्था करने के लिए धन्यवाद देता हूं।

06:44 AM, 23-Jun-2020

पुरी में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारी

सुप्रीम कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद आज पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। फिलहाल मंदिर में इसके लिए तैयारी चल रही है।

05:34 AM, 23-Jun-2020

तमिलनाडु: सेना के कैंटीन में जुटी भीड़

मदुरै में थापल थांथी नगर के पास एक सैन्य कैंटीन के बाहर शराब और किराने का सामान खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम की अनदेखी की गई। 

04:07 AM, 23-Jun-2020

ब्राजील में 24 घंटे में 21 हजार से ज्यादा नए मामले

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि कोरोना के 21 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। यहां 24 घंटे में 21,432 मामले सामने आने के बाद देश में कुल संख्या 1,106,470 हो गई है। जबकि अभी तक 51,271 मरीजों की मौत हुई है।

03:44 AM, 23-Jun-2020

गुजरात: हीरा कारोबार जारी रहेगा

कोविड19 के मद्देनजर एक सप्ताह के लिए हीरा उद्योग बंद करने के सुझाव मिले थे। परंतु अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक की गई। इसमें कई मानदंडों को अंतिम रूप दिया गया। इन नियमों का पालन करते हुए हीरा कारोबार को जारी रखने का फैसला लिया गया है। -रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद अध्यक्ष, गुजरात

03:41 AM, 23-Jun-2020

छत्तीसगढ़: सामाजिक दूरी के नियम का नहीं रखा ध्यान

राज्य मंत्री अमरजीत भगत के जन्मदिन समारोह के दौरान अंबिकापुर के सुरगुजा में सामाजिक दूरी के नियम की अनदेखी की गई।
 

 

02:06 AM, 23-Jun-2020

छत्तीसगढ़: 46 नए मामले

प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 46 नए मामले सामने आए, जबकि 66 मरीज ठीक हुए और एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2,302 हो गई है। इनमें से 803 सक्रिय मामले हैं, 1,487 मरीजों अब तक ठीक हुए हैं। वहीं कुल 12 मरीजों की कोरोना से जान गई है। -स्वास्थ्य विभाग, छत्तीसगढ़

01:55 AM, 23-Jun-2020

असम में 267 नए मामले

असम में सोमवार रात 11:50 बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 267 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 5,853 हो गई है, इनमें से 3,565 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि प्रदेश में अभी 2,276 सक्रिय मामले हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। -हिमंत बिस्वा सरमा, स्वास्थ्य मंत्री, असम

01:24 AM, 23-Jun-2020

देश में 56 प्रतिशत हुई कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर, एक दिन में 11000 मरीज हुए ठीक

सीमित संख्या में हज 
सऊदी अरब की सरकार ने तय किया है कि वहां रहने वाले विभिन्न देशों के श्रद्धालुओं को ही इस वर्ष हज यात्रा पर जाने की अनुमति होगी। हालांकि इन श्रद्धालुओं की संख्या भी सीमित रखी जाएगी। सऊदी प्रेस एजेंसी के हवाले यह खबर दी गई है।
 

यहां पढ़ें 22 जून (सोमवार) के सभी अपडेट्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Law Ministry Tweaks Rule To Allow Use Of Postal Ballot For Those Suffering From Coronavirus In Bihar Polls - बिहार: कानून मंत्रालय ने बदला नियम, पोस्टल बैलेट के जरिए वोट दे सकेंगे कोरोना पीड़ित

Tue Jun 23 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Updated Tue, 23 Jun 2020 03:20 PM IST रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो) – फोटो : PTI पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free मेंकहीं भी, कभी भी। 70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद ख़बर सुनें ख़बर सुनें बिहार में मतदाता जो कोविड-19 संक्रमित हैं उन्हें इस […]

You May Like

Copyright All right reserved Theme: Default Mag by ThemeInWP