Patna Senior Ips Officer Vikas Vaibhav Awarded Bihar Traffic Police Constable Who Is Doing His Duty In Rain – पटना: तेज बारिश में भी ड्यूटी कर रहा था जवान, डीआईजी ने गाड़ी रोक किया सम्मानित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Wed, 09 Sep 2020 11:58 AM IST

बिहार पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस विकास वैभव (फाइल फोट
– फोटो : Twitter

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF

ख़बर सुनें

बिहार की राजधानी पटना में ट्रैफिक पुलिस के एक जवान ने ऐसा काम कर दिखाया, जिसे देख बिहार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें सम्मानित किया। पटना में तेज बारिश होने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस का एक जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात रहा, जिसकी डीआईजी ने खूब सराहना की।

पटना में कल दोपहर तेज बारिश होने लगी, जिसके बाद वहां ट्रैफिक पर असर पड़ने लगा लेकिन लोगों को तकलीफ कम हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस का जवान तेज बारिश में खड़ा हुआ अपना काम करता रहा। यह मामला असीनाबाद के गोलंबर का है, यहां पर अशोक कुमार पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे थे।

बारिश में खड़े होकर काम करते हुए अशोक कुमार को ना तो खुद की तबीयत खराब होने की चिंता थी और ना ही भीगने का डर था। इसी दौरान बिहार के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव की गाड़ी वहां से गुजर रही थी। विकास वैभव ने जब अशोक कुमार को काम करते देखा तो उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और अपने अंगरक्षकों को भेजकर अशोक को बुलवाया।

विकास वैभव ने ना केवल अशोक कुमार की सराहना की बल्कि उन्हें 2.500 रुपये देकर सम्मानित भी किया। विकास वैभव ने इस जवान को प्रशस्ति पत्र भी दिया। विकास वैभव ने अपने इंस्टाग्राम से इस पोस्ट को शेयर किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी विकास वैभव की जमकर तारीफ हो रही है।

बिहार की राजधानी पटना में ट्रैफिक पुलिस के एक जवान ने ऐसा काम कर दिखाया, जिसे देख बिहार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें सम्मानित किया। पटना में तेज बारिश होने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस का एक जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात रहा, जिसकी डीआईजी ने खूब सराहना की।

पटना में कल दोपहर तेज बारिश होने लगी, जिसके बाद वहां ट्रैफिक पर असर पड़ने लगा लेकिन लोगों को तकलीफ कम हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस का जवान तेज बारिश में खड़ा हुआ अपना काम करता रहा। यह मामला असीनाबाद के गोलंबर का है, यहां पर अशोक कुमार पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे थे।

बारिश में खड़े होकर काम करते हुए अशोक कुमार को ना तो खुद की तबीयत खराब होने की चिंता थी और ना ही भीगने का डर था। इसी दौरान बिहार के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव की गाड़ी वहां से गुजर रही थी। विकास वैभव ने जब अशोक कुमार को काम करते देखा तो उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और अपने अंगरक्षकों को भेजकर अशोक को बुलवाया।

विकास वैभव ने ना केवल अशोक कुमार की सराहना की बल्कि उन्हें 2.500 रुपये देकर सम्मानित भी किया। विकास वैभव ने इस जवान को प्रशस्ति पत्र भी दिया। विकास वैभव ने अपने इंस्टाग्राम से इस पोस्ट को शेयर किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी विकास वैभव की जमकर तारीफ हो रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

7 Marvel Characters Samara Weaving Would Be Perfect To Play

Wed Sep 9 , 2020
Dead Girl Another option that would give Samara Weaving the chance to team up with Deadpool could be playing this member of the X-Force who, actually, has a better connection to some of the actress’ more notable credits. An aspiring actress known as Moonbeam was not aware of her mutant […]