Woman commits suicide after a quarrel in Mirganj, husband arrested | मीरगंज में झगड़े के बाद महिला ने की आत्महत्या, पति गिरफ्तार

गोपालगंज2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तीन माह पहले अपने मायके से ससुराल आई विवाहिता की रहस्यमय मौत हो जाने से भागीरथी गांव में हड़कंप मच गया। विवाहिता का नाम रंजू देवी बताया जा रहा है। वह स्थानीय निवासी गेंदा चौधरी के पुत्र सुरेश यादव की पत्नी थी। शनिवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद पत्नी ने घर में दरवाजा बंद कर लिया। खेत गया पति जब लौटा तो दरवाजा नहीं खुलने पर शंका हुई।

दरवाजा किसी तरह खोला गया तो विवाहिता फांसी लगाकर झूलती मिली। घटना के बाद ससुराल वालों ने पुलिस को खबर किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वालों का कहना है कि दहेज को लेकर रंजू को प्रताड़ित किया जा रहा था। आखिरकार उसकी हत्या कर दी गई। पति का कहना है कि झगड़ा के बाद पत्नी ने फांसी लगाई है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Suicide Squad Director Confirms Grisly Fan Theory About Joker And Harley

Tue Aug 4 , 2020
In one cut of Suicide Squad, when Joker, played by Jared Leto, is sitting in the middle of a circle of knives, there’s a girl in red lying in a chair. Later, that girl is edited out. So the fan theory goes like this: Since Harley Quinn is imprisoned, Joker […]