जयपुर/ मुहाना में कारोबारी की हत्या मामले में किसी परिचित का हाथ होने की आंशका!

जयपुर। जोधपुर के कारोबारी की जयपुर के मुहाना इलाके में हत्या में किसी परिचित का हाथ होने की आंशका के चलते पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन कर जांच पडताल की जा रही है।  पुलिस प्रथमदृष्टया हत्या के पीछे लाखों रुपये की लूट का मकसद होना बता रही है। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त आनंद प्रकाश अरोड़ा (72) निवासी जोधपुर के रूप में हुई है जो जोधपुर के बड़े कारोबारी थे और व्यापार मंडल समेत समाज के महत्वपूर्ण पदों पर रहे थे। पुलिस प्रारम्भिक जांच में हत्याकांड में परिचित व्यक्ति का हाथ होना लग रहा है, जिसे आनंद प्रकाश अरोड़ा के बारे में पूर्ण जानकारी थी। जांच में सामने आया है वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है। 

मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले अरोड़ा के मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉल आया था। समाज के पांच-छह लोगों को नौकरी लगाने के बारे में बात हुई थी। उसने दस लाख रुपये एडवांस और बाकी नौकरी लगाने के बाद देने की बात कही थी। उसके बाद उन्हें जयपुर बुलाया गया था, जिसके बाद वह पांच-छह लाख रुपये लेकर जयपुर आए थे। उन्होंने अपने ड्राइवर अनिल को जयपुर में रुकने को कहा था और दो दिन बाद करौली मिलने को कहा था। परिजनों का कहना है कि अरोड़ा के पास लाखों रुपये थे वह  नहीं मिले है। उनके हाथ की अंगूठियां और अन्य कीमती सामान भी गायब है।

गौरतलब है कि फागी व मुहाना रोड के बीच में स्थित रिंग रोड के पास 5 सितम्बर की सुबह करीब साढ़े 8 बजे खून से लथपथ शव मिला था। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने आशंका जताई थी कि मृतक की दूसरी जगह हत्या करने के बाद किसी वाहन में डालकर यहां लाया गया और रात्रि के अंधेरे में शव को पटक कर हत्यारे फरार हो गए।

यह खबर भी पढ़े: कंगना मुसलमानों को टारगेट कर रही है, ठहरे हुए पानी में पत्थर मारोगे तो लहरे टकराएंगी और ऐक्‍शन का रिएक्‍शन होगा ही: अबू आजमी

यह खबर भी पढ़े: BMC ने तोड़ा कंगना का दफ्तर, ऑफिस की निर्माण लागत 48 करोड़ रुपए, एक्ट्रेस की बहन रंगोली बोलीं- इसका सपना उन्होंने 15 साल पहले देखा था



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bangladesh Cricketers Saif Hassan and Conditioning Coach Coronavirus Test Positive for COVID News Updates | बल्लेबाज सैफ हसन और कंडीशनिंग कोच का टेस्ट पॉजिटिव, अगले महीने श्रीलंका दौरे के लिए ट्रेनिंग कैंप जारी

Wed Sep 9 , 2020
Hindi News Sports Cricket Bangladesh Cricketers Saif Hassan And Conditioning Coach Coronavirus Test Positive For COVID News Updates 9 घंटे पहले कॉपी लिंक युवा बांग्लादेशी क्रिकेटर सैफ हसन (दाएं) अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी खेले थे। इसी साल उन्होंने पहला टेस्ट खेला। -फाइल फोटो बांग्लादेश टीम के लिए ढाका में […]