फेंशिंग वायर चोरों को घटना के 6 घंटे बाद ही धर दबोचा, 6 बंडल फेंसिंग वायर बरामद

भिलाई नगर। पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तर्रा में फॉरेस्ट विभाग का एक मकान में रखा फेंसिंग वायर के 6 बंडल अज्ञात चोर ने चोरी किए थे। वनपाल की रिपोर्ट पर पाटन पुलिस ने मामला कायम कर 6 घंटे बाद ही रविवार सुबह चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से 6 बंडल फेंसिंग वायर बी जप्त किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि वन विभाग द्वारा फेसिक वायर जिसे वह ग्राम तर्रा के तामेश्वर सोनी की घर में रखा था को कोई अज्ञात चोर 6 बंडल फेंसिंग वायर कीमती 15 हजार रुपए को चोरी कर ले गए हैं । फॉरेस्ट विभाग के वनपाल की रिपोर्ट पर से पाटन पुलिस द्वारा धारा 457 380 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मुखबीर सूचना पर आरोपी शिवकुमार बरहरे उर्फ भोला एवं अन्य 3 को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो घटना में फेंसिंग वायर चोरी करना बताएं। 6 बंडल फेंसिंग वायर कीमती ₹15000 कुल शत-प्रतिशत मशरूका जप्त किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना पाटन के एएसआई सुरेंद्र तारम एवं आरक्षक महेंद्र बंजारे. होमन साहू की सराहनीय भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपित शिवकुमार बरहरे उर्फ भोला 25 साल निवासी तर्रा रूपेश दास मानिकपुरी उर्फ विक्की उम्र 25 वर्ष निवासी तर्रा , हेमराज साहू 37 वर्ष निवासी करसा एवं विक्की चंद्राकर उर्फ दिनेश कुमार चंद्राकर उम्र 24 वर्ष निवासी लोहारसी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर पैकेज को लेकर वित्त मंत्रालय ने अपडेट साझा किया

यह खबर भी पढ़े: राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने रघुवंश प्रसाद के निधन पर जताया दुख



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Australia (AUS) VS England (ENG) 2nd ODI Match Live Updates Eng vs Aus Match in Manchester | इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, ऑस्ट्रेलिया के पास 5 साल बाद मेजबान से सीरीज जीतने का मौका

Sun Sep 13 , 2020
40 मिनट पहले कॉपी लिंक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भी इंग्लैंड ने टॉस जीता, लेकिन पहले मैच की तरह इस बार पहले गेंदबाजी नहीं, बल्कि बल्लेबाजी का फैसला किया। सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया 19 रन से जीता था, टीम को सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त […]