Light Diyas, Candles at 9thSeptember9pm9minutes News Updates | RJD Bihar Tejashwi Yadav and Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav In Uttar Pradesh | आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करके यूपी-बिहार में लालटेन, दीये और मोमबत्ती जलाए जाएंगे

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Light Diyas, Candles At 9thSeptember9pm9minutes News Updates | RJD Bihar Tejashwi Yadav And Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav In Uttar Pradesh

लखनऊ/ पटना17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री की अपील पर 5 अप्रैल को राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव ने लालटेन जलाया था। (फाइल फोटो)

  • तेजस्वी यादव ने कहा- देश में बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और पलायन के खिलाफ आंदोलन में राजद बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा
  • सपा ने आरोप लगाया है कि योगी सरकार ने जून तक एक करोड़ बेरोजगार लोगों को रोजगार देने का वादा किया था

गरीबी-बेरोजगारी और भुखमरी को मुद्दा बनाकर यूपी और बिहार में सपा और राजद मोदी स्टाइल में सरकार का विरोध करेंगे। आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करके लालटेन, मोमबत्ती और दीपक जलाने का आह्वान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव ने किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल में कोरोना वॉरियर्स के उत्साहवर्धन के लिए रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीये-मोमबत्ती जलवाए थे।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर युवाओं से अपील की है कि 9 सितंबर को 9 बजे 9 मिनट तक बेरोजगारी के खिलाफ दिए जलाएं, ताकि आपकी आवाज सरकार के कानों तक पहुंच जाए। वहीं, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अखिलेश यादव का साथ देते हुए कहा है कि रोजगार की लड़ाई में उनका साथ देने की जरूरत है।

राजद की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने अपील की है कि सभी लोग बुधवार की रात 9 बजे 9 मिनट तक घरों की लाइट बंद कर दें और दीये, मोमबत्तियां और लालटेन जलाएं। राजद ने बिहार विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी को प्रमुख मुद्दा बनाया है। तेजस्वी ने कहा कि देश में बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी और पलायन के खिलाफ कई एनजीओ और युवाओं के इस आंदोलन में राजद बढ़-चढ़कर भाग लेगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

7 Marvel Characters Samara Weaving Would Be Perfect To Play

Wed Sep 9 , 2020
Dead Girl Another option that would give Samara Weaving the chance to team up with Deadpool could be playing this member of the X-Force who, actually, has a better connection to some of the actress’ more notable credits. An aspiring actress known as Moonbeam was not aware of her mutant […]