First address by Democrat Kamala Harris – The country is crying out for coming out of the current leadership; After Kamla being the Vice President’s nominee, the party received Rs 194 crore in 24 hours | डेमोक्रेट कमला हैरिस का पहला संबोधन- देश मौजूदा नेतृत्व से बाहर आने के लिए रो रहा है; कमला के उपराष्ट्रपति नॉमिनेट होने के बाद पार्टी को 24 घंटे में 194 करोड़ रु. फंड मिला

  • Hindi News
  • International
  • First Address By Democrat Kamala Harris The Country Is Crying Out For Coming Out Of The Current Leadership; After Kamla Being The Vice President’s Nominee, The Party Received Rs 194 Crore In 24 Hours

वॉशिंगटन6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने बुधवार को वेलिंगटन में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने देश के आर्थिक संकट के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प को जिम्मेदार ठहराया।

  • कमला हैरिस ने कहा-अब लोग सड़कों पर उतरकर नस्लवाद और अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, बदलाव की मांग कर रहे हैं
  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने में पूरी तरह से नाकाम हुए हैं, उनकी वजह से महामारी देश में बड़े पैमाने पर फैली

डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कमला हैरिस बुधवार को पहली बार लोगों से मुखातिब हुईं। भारतीय मूल की हैरिस इस दौरान पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन के साथ नजर आईं। विलिमिंगटन में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- ‘‘बीते कुछ समय में हमने नस्लवाद और अन्याय को लेकर नई चीजें महसूस की हैं। अब लोग सड़कों पर उतरकर बदलाव की मांग कर रहे हैं। देश मौजूदा नेतृत्व से बाहर आने के लिए रो रहा है।’’

कमला को उप राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने से पार्टी को मिलने वाले फंड में तेजी आई है। बीते 24 घंटे में ही डेमोक्रेटिक पार्टी को 26 मिलियन डॉलर(करीब 194 करोड़ रु.) का फंड मिला है। बिडेन के कैंपेन ने बुधवार को बताया कि यह रकम पहले एक दिन में मिलने वाले फंड से दो गुना ज्यादा है।

ट्रम्प कोरोना महामारी से निपटने में नाकाम हुए: हैरिस

हैरिस ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और बिडेन के कार्यकाल में अमेरिका में इबोला वायरस का संक्रमण फैला था। इसमें से सिर्फ दो लोगों की मौत हुई थी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने में पूरी तरह से नाकाम हुए हैं। ट्रम्प की वजह से महामारी देश में बड़े पैमाने पर फैल चुकी है। इसकी वजह से देश 1929 में पैदा हुए ग्रेट डिप्रेशसन जैसी आर्थिक संकटों में घिर गया है। ऐसा तब होता है जब हम किसी ऐसे इंसान को चुनते हैं जो काम नहीं कर सकता।

‘सिविल राइट मूवमेंट की वजह से करीब आए मेरे माता-पिता’

हैरिस ने कहा कि मेरी मां और मेरे पिता दुनिया के दो अलग-अलग हिस्सों से अमेरिका आए। एक भारत से आए तो दूसरे जमैका से। वे यहां पर वर्ल्ड क्लास एजूकेशन लेने पहुंचे थे। हालांकि, 1960 में अमेरिका में शुरू हुए सिविल राइट मूवमेंट की वजह से दोनों करीब आए। उन्होंने एक स्टूडेंट के तौर पर इसमें हिस्सा लिया और ओकलैंड की सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की। मैं उस समय छोटी बच्ची थी। मेरे माता पिता मुझे अपने कंधों पर बांधकर इस प्रदर्शन में लाते थे। अन्याय के खिलाफ उस समय शुरू हुआ संघर्ष आज भी जारी है।

कमला हैरिस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

1.भास्कर एक्सप्लेनर:कमला हैरिस भारतीय मां और जमैकन पिता की बेटी हैं, लेकिन खुद को अमेरिकी कहलवाना ज्यादा पसंद

2.अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव:बिडेन ने भारतवंशी कमला देवी हैरिस को ही उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार क्यों बनाया; इसके दो मुख्य कारण ये हैं

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Temple adorned with lights, pompously Janmashtami | लाइटों से सजे मंदिर, धूमधाम से मनी जन्माष्टमी

Thu Aug 13 , 2020
भभुआ3 घंटे पहले कॉपी लिंक अर्द्धरात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लिए जाने के उपरांत भजन कीर्तन के साथ महिलाओं ने गाए सोहर बीते मंगलवार व बुधवार को शहर के कई मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उल्लास का माहौल खासकर नन्हे-नन्हे बच्चों में देखा गया। बच्चे बाल […]

You May Like