Muzaffarpur News In Hindi : The drainage water started flowing on the road in Club Road, the Municipal Corporation stopped the flow of water from Chatti-Bora in a hurry to hide the blows | क्लब रोड में नाले का पानी रोड पर बहने लगा, उड़ाही की कलई छिपाने के लिए नगर निगम ने आनन-फानन में चट्टी-बोरा से बंद किया पानी का बहाव

दैनिक भास्कर

Jun 24, 2020, 05:53 AM IST

मुजफ्फरपुर. सड़क पर जलजमाव रहने के कारण पानी टंकी चौक से जुब्बा सहनी पार्क तक लगातार लोगों को परेशानी हो रही है। शुरुआती बारिश ने ही नगर निगम के नाला उड़ाही की कलई खोल दी है। मंगलवार को क्लब रोड में तो बारिश के बाद पानी नाला में जाने के बजाय नाले का पानी रोड पर बहने लगा। नगर निगम के अफसरों तक मामला पहुंचने के बाद सफाईकर्मियों ने नाला से रोड पर आ रहे पानी को रोकने के लिए चट्टी-बोरे का सहारा लिया। दुकानदारों का कहना है कि नाला में गाद जमा है।

जब तक गाद नहीं निकाला जाएगा, पानी का बहाव कंटीन्यू नहीं हो सकता। नाला उड़ाही के नाम पर खानापूर्ति की गई है। धर्मशाला चौक पर भी इसी तरह से जलजमाव की स्थिति है। बारिश के बाद मोतीझील में भी जलजमाव की स्थिति बनी रही। हालांकि, कुछ घंटे के बाद धीरे-धीरे पानी निकल गया। शहर के कई दूसरे इलाकों में जलजमाव की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है।

कर्मियों ने मिठनपुरा चौक पर दूसरे दिन भी स्लैब तोड़ा

मिठनपुरा इलाके से पानी निकासी को लेकर निगम कर्मियों ने मिठनपुरा चौक पर दूसरे दिन भी स्लैब को तोड़ा। निगम अधिकारी का कहना है मिठनपुरा में स्थाई नाला पथ निर्माण विभाग की ओर से बनाया गया है। जिसकी वजह से पानी निकासी में परेशानी आ रही है। मानक के अनुसार, जितनी दूरी पर नाला सफाई के लिए स्लैब खुला छोड़ना चाहिए, नहीं छोड़ा गया है। जिसकी वजह से मंगलवार को फिर से कई जगहों पर नाला सफाई के लिए स्लैब को तोड़ना पड़ा।  

बाजार समिति : ये देखिए उत्तर बिहार के सबसे बड़े थोक बाजार का हाल,  कीचड़ में फंस जाते सामान लदे वाहन

बारिश के दौर में कीचड़ से भरा यह उत्तर बिहार का सबसे बड़ा थोक मार्केट बाजार समिति है, लेकिन अव्यवस्थाओं के बीच यह बीमार जैसी हालत में है। यहां सामान पहुंचाने और लेने जाने वाले वाहनों के पहिए कीचड़ में ही फंस जाते हैं। कमोवेश यही हाल ठेला चालकों का रहता है, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Could The Flash Movie Actually Set Up Batman Beyond?

Wed Jun 24 , 2020
How Does This Lead To Batman Beyond? As of this writing, Michael Keaton is 68 years old, turning 69 in September. So he’s not that far off from reaching the age that Bruce Wayne was when he met Terry McGinnis in Batman Beyond. Just like in the DCAU, it’s entirely […]

You May Like