पटना7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राज्यसभा में राजद के सांसद मनोज झा।
- मनोज झा शुक्रवार को विपक्ष के प्रत्याशी के रूप में नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे
- पहले विपक्ष की ओर से डीएमके के तिरुची शिवा को उम्मीदवार बनाने की चर्चा थी
राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए चुनाव हो रहा है। एनडीए ने जदयू के सांसद हरिवंश नारायण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके जवाब में विपक्ष ने राजद के सांसद मनोज झा को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।
मनोज झा शुक्रवार को विपक्ष के प्रत्याशी के रूप में नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। गौरतलब है कि पहले विपक्ष की ओर से डीएमके के तिरुची शिवा को उम्मीदवार बनाने की चर्चा थी। मतदान 14 सितंबर को होने वाला है। नामांकन की अंतिम तिथि 11 सितंबर दोपहर 12 बजे तक है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी की रणनीतिक समूह की बैठक में फैसला लिया गया था कि राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव के लिए विपक्ष की तरफ से साझा उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा।
0