Bihar Election 2020 Raghuvansh Prasad Singh Wants To Carry Three Functions Before Code Of Conduct Comes Into Force – Bihar Election 2020: अब रघुवंश प्रसाद ने नीतीश को लिखी चिट्ठी, सीएम से की ये मांग

रघुवंश प्रसाद सिंह (फाइल फोटो)
– फोटो : Facebook @drraghuvansh

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF

ख़बर सुनें

बिहार में अक्तूबर-नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से गुरुवार को इस्तीफा देने के बाद वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पत्र लिखा। उनका फिलहाल दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है। अस्पताल से ही उन्होंने यह पत्र लिखा है।

पत्र के माध्यम से उन्होंने नीतीश कुमार से तीन मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है, जिन तीन कार्यों को वह पूरा नहीं कर पाए हैं। रघुवंश प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ सिंचाई मंत्री और बिहार के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के नाम भी पत्र लिखा है। 

 

रघुवंश प्रसाद की नीतीश कुमार से पहली मांग
सीएम नीतीश कुमार के नाम लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि “मनरेगा कानून में सरकारी और एससी-एसटी की जमीन में काम होगा’ क्या प्रबंध है, उस खंड में आम किसानों की जमीन में भी काम होगा, जोड़ दिया जाए। इस आशय का अध्यादेश तुरंत लागू कर आनेवाले आचार संहिता से बचा जाए। किसानों की जमीन को रकबा के आधार पर मजदूरों की संख्या को सीमित रखा जाए। मजदूरी में आधी सरकार और आधी मजदूरी किसान भी दे। यह काम छूट गया था। इसे करा दें।”
 

रघुवंश की नीतीश से दूसरी मांग
नीतीश कुमार के नाम लिखे दूसरे पत्र में रघुवंश प्रसाद ने कहा है कि ”वैशाली जनतंत्र की जननी है। विश्व का प्रथम गणतंत्र है, लेकिन इसके लिए सरकार ने कुछ नहीं किया है। इसलिए मेरा आग्रह है कि झारखंड राज्य बनने से पहले 15 अगस्त को मुख्यमंत्री पटना में और 26 जनवरी को रांची में राष्ट्रध्वज फहराते थे। इसी प्रकार 26 जनवरी को पटना में राज्यपाल और मुख्यमंत्री रांची में राष्ट्रध्वज फहराते थे। उसी तरह 15 अगस्त को मुख्यमंत्री पटना में और राज्यपाल विश्व के प्रथम गणतंत्री वैशाली में राष्ट्रध्वज फहराने का निर्णय कर इतिहास की रचना करें। इसी प्रकार 26 जनवरी को राज्यपाल पटना में और मुख्यमंत्री वैशाली गढ़ के मैदान में राष्ट्रध्वज फहराएं। आप 26 जनवरी, 2021 को वैशाली में राष्ट्रध्वज फहराएं। इस आशय की सारी औपचारिकताएं पूरी हैं। फाइल मंत्रिमंडल सचिवालय में लंबित है। केवल पुरातत्व सर्वेक्षण से अनापत्ति प्रमाण पत्र आना बाकी था, जो आ गया है। आग्रह है कि कृपा कर आप इसे स्वीकृत कर दें।”
 

रघुवंश की नीतीश कुमार से तीसरी मांग
रघुवंश प्रसाद ने नीतीश कुमार से तीसरी मांग पूरी करने की अपील करते हुए भगवान बुद्ध का पवित्र भिक्षापात्र अफगानिस्तान से वैशाली लाने का जिक्र किया है।

 


 

 

बिहार में अक्तूबर-नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से गुरुवार को इस्तीफा देने के बाद वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पत्र लिखा। उनका फिलहाल दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है। अस्पताल से ही उन्होंने यह पत्र लिखा है।

पत्र के माध्यम से उन्होंने नीतीश कुमार से तीन मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है, जिन तीन कार्यों को वह पूरा नहीं कर पाए हैं। रघुवंश प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ सिंचाई मंत्री और बिहार के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के नाम भी पत्र लिखा है। 

 

रघुवंश प्रसाद की नीतीश कुमार से पहली मांग

सीएम नीतीश कुमार के नाम लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि “मनरेगा कानून में सरकारी और एससी-एसटी की जमीन में काम होगा’ क्या प्रबंध है, उस खंड में आम किसानों की जमीन में भी काम होगा, जोड़ दिया जाए। इस आशय का अध्यादेश तुरंत लागू कर आनेवाले आचार संहिता से बचा जाए। किसानों की जमीन को रकबा के आधार पर मजदूरों की संख्या को सीमित रखा जाए। मजदूरी में आधी सरकार और आधी मजदूरी किसान भी दे। यह काम छूट गया था। इसे करा दें।”
 

रघुवंश की नीतीश से दूसरी मांग
नीतीश कुमार के नाम लिखे दूसरे पत्र में रघुवंश प्रसाद ने कहा है कि ”वैशाली जनतंत्र की जननी है। विश्व का प्रथम गणतंत्र है, लेकिन इसके लिए सरकार ने कुछ नहीं किया है। इसलिए मेरा आग्रह है कि झारखंड राज्य बनने से पहले 15 अगस्त को मुख्यमंत्री पटना में और 26 जनवरी को रांची में राष्ट्रध्वज फहराते थे। इसी प्रकार 26 जनवरी को पटना में राज्यपाल और मुख्यमंत्री रांची में राष्ट्रध्वज फहराते थे। उसी तरह 15 अगस्त को मुख्यमंत्री पटना में और राज्यपाल विश्व के प्रथम गणतंत्री वैशाली में राष्ट्रध्वज फहराने का निर्णय कर इतिहास की रचना करें। इसी प्रकार 26 जनवरी को राज्यपाल पटना में और मुख्यमंत्री वैशाली गढ़ के मैदान में राष्ट्रध्वज फहराएं। आप 26 जनवरी, 2021 को वैशाली में राष्ट्रध्वज फहराएं। इस आशय की सारी औपचारिकताएं पूरी हैं। फाइल मंत्रिमंडल सचिवालय में लंबित है। केवल पुरातत्व सर्वेक्षण से अनापत्ति प्रमाण पत्र आना बाकी था, जो आ गया है। आग्रह है कि कृपा कर आप इसे स्वीकृत कर दें।”
 

रघुवंश की नीतीश कुमार से तीसरी मांग
रघुवंश प्रसाद ने नीतीश कुमार से तीसरी मांग पूरी करने की अपील करते हुए भगवान बुद्ध का पवित्र भिक्षापात्र अफगानिस्तान से वैशाली लाने का जिक्र किया है।

 


 

माननीय मुख्यमंत्री, बिहार माननीय सिचाई मंत्री, बिहार सरकार श्री प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव, बिहार सरकार के नाम पत्र

Posted by Dr. Raghuvansh Prasad Singh on Thursday, 10 September 2020

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Why Bring It On’s Sequel Will ‘Absolutely’ Happen, According To Gabrielle Union

Fri Sep 11 , 2020
Bring It On hit theaters on August 25, 2000 and made $90 million worldwide on a budget of around $11 million, becoming a big hit for the flick about warring cheerleading teams. The movie still holds up as a commentary on cultural appropriation and white privilege among its quotable lines […]

You May Like