ऊना पुलिस ने जारी किया आरोपी का फोटो

ऊना। ऊना थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते गांव जनकौर में महिला की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी है। जिसमें अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस ने अपनी तफ्तीश में मृतक महिला का एक संबंधी युवक तत्कालीन समय से घर से गायब पाया है। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने इस संदर्भ में इश्तेहार भी जारी कर दिया है। जिसमें इस युवक का नाम बलबिंद्र कुमार उर्फ कांडू बताया गया है, जिसकी उम्र 21 साल बताई जा रही है। इसका हुलिया हरे रंग की कमीज व नीले रंग कैबरी बताया गया है। 

बताया जा रहा है कि युवक कांगड़ा जिला का रहने वाला है और कुछ समय से अपने पिता के साथ ऊना में ही रह रहा है और मृतक महिला के घर भी इस युवक का आना-जाना रहता था। मर्डर के बाद से ही युवक गायब है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में ऊना शहर के कई स्थानों पर दबिश दी है। लेकिन अभी तक युवक पुलिस की पकड़ में नही आया है। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। युवक की तलाश के लिए पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड इत्यादि राज्यों की पुलिस को भी इश्तेहार जारी कर दिए गए हैं। युवक के कहीं भी पहचान होने पर इसकी जानकारी ऊना पुलिस को देने के लिए कहा गया है। 

गौरतलब है कि ऊना मुख्यालय के निकटवर्ती गांव जनकौर में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी थी। इस ब्लांइड मर्डर को लेकर पुलिस की जांच जारी है। लेकिन अभी तक कोई भी व्यक्ति पुलिस द्वारा गिरफ्तार नही किया गया है। जबकि मामले में एक गायब युवक की तलाश की जा रही है। एसएचओ ऊना गौरव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने मामले में एक युवक का इश्तेहार जारी किया है। युवक के बारे में अगर किसी को भी कोई सूचना मिलती है तो वह पुलिस कंट्रोल रूम ऊना 82194-77707 व पुलिस थाना प्रभारी ऊना के मोबाईल नंबर 70189-95905 पर जानकारी दे सकते हैं। 

यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री ‘21वीं सदी में स्कूली शिक्षा’ पर सभा को संबोधित करेंगे

यह खबर भी पढ़े: उम्मीद है राफेल, मिराज 2000 का सर्विस रिकॉर्ड तोड़ देगा : धोनी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Australia (AUS) VS England (ENG) 1st ODI Match Live Updates Eng vs Aus Match in Manchester | ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, डेविड वार्नर पवेलियन लौटे; इंग्लैंड टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

Fri Sep 11 , 2020
4 मिनट पहले कॉपी लिंक इंग्लैंड ने पिछली बार 2018 में ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो वनडे सीरीज हराई थी 1979 में दोनों देशों के बीच हुई 5 वनडे की सीरीज के आखिरी तीन मैच मेलबर्न में खेले गए थे इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर के […]