डेस्क। कर्नाटक जेल में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, 18 जून को एक 10 वर्षीय नाबालिग लड़की से रेप करने का आरोपी युवक (20) कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अलांद तालुक के धुत्तरगांव के निवासी आरोपी ने कलाबुर्गी तालुक के एक गांव की नाबालिग लड़की के साथ 17 जून को दुष्कर्म किया था। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। दुष्कर्म पीड़िता के माता-पिता की शिकायत पर आरोपी को अगले ही दिन 18 जून को गिरफ्तार कर लिया गया। बाल यौन शोषण निवारण कानून के तहत मामला दर्ज करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी मंगलवार की शाम आयी कोरोना जांच में वायरस से संक्रमित पाया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अपायुक्त डी किशोर बाबू ने कहा कि पुलिस कोरोना से बचने के लिए सामाजिक दूरी एवं तमाम सुरक्षा उपायों का पालन कर रही है, इसलिए थाने को सील करने की कोई जरूरत ही नहीं है। उन्होंने कहा कि थाने के सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करायी जाएगी।
इस घटना के बाद महिला थाने की एक दारोगा समेत सभी 13 पुलिसकर्मी अपने-अपने घरों में क्वारंटीन में चले गये हैं। आरोपी को अलग बैरक में रखा गया है।
दुष्कर्म पीड़िता और उसके माता-पिता के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे गये हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़े: आखिर क्यों करते हैं मर्द घरवाली से तकरार और बाहरवाली से प्यार…
यह खबर भी पढ़े: सावधान: कई आप तो नहीं कर रहे मास्क पहनकर ये काम, वरना जा सकती हैं जान!