बलात्कार का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, जेल में मचा हड़कंप

डेस्क। कर्नाटक जेल में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, 18 जून को एक 10 वर्षीय नाबालिग लड़की से रेप करने का आरोपी युवक (20) कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अलांद तालुक के धुत्तरगांव के निवासी आरोपी ने कलाबुर्गी तालुक के एक गांव की नाबालिग लड़की के साथ 17 जून को दुष्कर्म किया था। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। दुष्कर्म पीड़िता के माता-पिता की शिकायत पर आरोपी को अगले ही दिन 18 जून को गिरफ्तार कर लिया गया। बाल यौन शोषण निवारण कानून के तहत मामला दर्ज करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी मंगलवार की शाम आयी कोरोना जांच में वायरस से संक्रमित पाया गया।

जानकारी के अनुसार पुलिस अपायुक्त डी किशोर बाबू ने कहा कि पुलिस कोरोना से बचने के लिए सामाजिक दूरी एवं तमाम सुरक्षा उपायों का पालन कर रही है, इसलिए थाने को सील करने की कोई जरूरत ही नहीं है। उन्होंने कहा कि थाने के सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करायी जाएगी।

इस घटना के बाद महिला थाने की एक दारोगा समेत सभी 13 पुलिसकर्मी अपने-अपने घरों में क्वारंटीन में चले गये हैं। आरोपी को अलग बैरक में रखा गया है।

दुष्कर्म पीड़िता और उसके माता-पिता के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे गये हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़े: आखिर क्‍यों करते हैं मर्द घरवाली से तकरार और बाहरवाली से प्‍यार…

यह खबर भी पढ़े: सावधान: कई आप तो नहीं कर रहे मास्क पहनकर ये काम, वरना जा सकती हैं जान!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

15 years and 229 days Real Mallorca forward Luka Romero becomes youngest La Liga player | 15 साल 219 दिन के लुका रोमेरो लीग में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने, फ्रांसिस्को का 81 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Thu Jun 25 , 2020
इससे पहले, सेल्टा विगो के फ्रांसिस्को बाओ लीग में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे, उन्होंने 15 साल 255 दिन में पहला मैच खेला था लुका रोमेरो को रियाल मैड्रिड के खिलाफ मैच के 83वें मिनट में बतौर सब्सिट्यूट मैदान पर उतारा गया था दैनिक भास्कर Jun 25, 2020, […]