बेगूसराय2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

देश की प्रर्सनल लोन देने वाली नामी कम्पनी के नाम पर जालसाजों ने 5 लाख का लोन देने के बहाने धनश्याम कुमार से एक लाख रुपए ठग लिए। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर के रहने वाले धनश्याम कुमार बुधवार को शिकायत करने थाना पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 26 सितम्बर को उनके मोबाइल पर एक अनजान नम्बर से फोन आया और कहा कि आप 5 लाख रुपए का लोन मेरी कम्पनी से ले सकते है।
उसके झांसे में आकर मैंने प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर 4 दिनों में एक लाख रुपए मोबाइल से ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद भी अज्ञात नम्बर से 65 हजार रुपए और एकाउंट मे जमा करने की बात कहीं गई। तब मुझे ठगी का ऐहसास हुआ। पीड़ित का कहना है कि उसने जान पहचान और रिश्तेदारों से कर्जा लेकर 5 लाख लोन के नाम पर रपए जमा कर दिए। मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजवेंदु प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।