न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Thu, 30 Jul 2020 09:13 PM IST
ख़बर सुनें
बिहार में आज बिजली गिरने की वजह से आठ लोगों की जान चली गई। जान गंवाने वालों में शेखपुरा के तीन, जमुई के तीन, सीवान और बेगूसराय के एक-एक लोग शामिल हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
Eight people in the state died due to lightning strikes today – 3 each in Sheikhpura and Jamui and 1 each in Siwan and Begusarai. Chief Minister Nitish Kumar (in file pic) announces ex-gratia of Rs 4 Lakhs each to the next of the kin of the deceased. pic.twitter.com/LX6wlshvCR
— ANI (@ANI) July 30, 2020
मौसम और प्रकृति की मार के आगे बिहार के लोग बेबस हैं। एक तरफ राज्य कोरोना की मार झेल रहा है तो दूसरी तरफ बाढ़ से हाहाकार है। इसके बाद वज्रपात की घटना ने लोगों की जीना मुहाल कर दिया है। जुलाई के महीने में बिहार में वज्रपात की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हुई।