Chirag Paswan LJP Party Vision Document Update; Sitamarhi Development Work and Scam Investigation | 21 अक्टूबर को जारी होगा; सीतामढ़ी का विकास अयोध्या जैसा, सात निश्चय घोटाले की जांच कर दोषियों को जेल भेजना मुख्य एजेंडा

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Chirag Paswan LJP Party Vision Document Update; Sitamarhi Development Work And Scam Investigation

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने में 4 लाख बिहारियों के सहयोग का दावा।

  • 21 अक्टूबर को जारी करेंगे अपना विजन डॉक्यूमेंट
  • पिता के निधन की वजह से हुई है देरी

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान अपना ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का विजन डॉक्यूमेंट 21 अक्टूबर को जारी करेंगे। उन्होंने कहा है कि करीब 4 लाख बिहारियों से बात कर इसे तैयार किया गया है। इसे बनाने में मीडियाकर्मियों और वकीलों की सहायता भी ली गयी है। खासकर ‘समान काम, समान वेतन’ मामले में तकनीकी बारीकियों को समझने में। इसे पहले ही जारी किया जाना था लेकिन रामविलास पासवान के निधन की वजह से टालना पड़ा।

चिराग के इस विजन डॉक्यूमेंट में ये हैं मुख्य बातें :

  • सीतामढ़ी के सीता मंदिर को अयोध्या के तर्ज़ पर बनाने का संकल्प
  • महिला सुरक्षा के साथ किन्नरो के लिए भी योजनाओं पर काम किया गया है
  • बंगला योजना के तहत सस्ते दर पर मकान
  • चीनी मील से लेकर मक्के की खेती की बातें, और सबसे अहम
  • सात निश्चय में हुए घोटाले की जांच कर दोषियों को जेल भेजने का वादा

चिराग के ट्वीट के साथ एक सन्देश भी है

चिराग ने ट्वीट के साथ लिखे सन्देश में कहा है कि मेरा बिहार मेरा अभिमान रहा है, जिसकी पहचान सदियों से रही है। आगे उन्होंने माता सीता, भगवान महावीर, महात्मा बुद्ध, गुरू गोबिन्द सिंह से लेकर महात्मा गांधी और श्रीकृष्ण सिंह जैसे व्यक्तियों के बिहार से जुड़ाव को याद किया है। हर बिहारी की ख्वाहिश है कि बिहारी अस्मिता के साथ-साथ बिहार को पुनः गौरवशाली बनाया जाए। इस सोच को यथार्थ करने के लिए हमने ये रूपरेखा तैयार की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Zac Efron's Byron Bay Birthday Was Celebrated With New Gal Vanessa And Chris Hemsworth’s Dad

Mon Oct 19 , 2020
Look, if I had a birthday and I knew Chris Hemsworth’s dad, I probably would have invited him to hang out too. On Friday, that’s exactly what Zac Efron did. In addition to the aforementioned individuals, Efron had a party at his event in Byron Bay, with tennis champ Pat […]

You May Like