- Hindi News
- Local
- Bihar
- Chirag Paswan LJP Party Vision Document Update; Sitamarhi Development Work And Scam Investigation
पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने में 4 लाख बिहारियों के सहयोग का दावा।
- 21 अक्टूबर को जारी करेंगे अपना विजन डॉक्यूमेंट
- पिता के निधन की वजह से हुई है देरी
लोजपा प्रमुख चिराग पासवान अपना ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का विजन डॉक्यूमेंट 21 अक्टूबर को जारी करेंगे। उन्होंने कहा है कि करीब 4 लाख बिहारियों से बात कर इसे तैयार किया गया है। इसे बनाने में मीडियाकर्मियों और वकीलों की सहायता भी ली गयी है। खासकर ‘समान काम, समान वेतन’ मामले में तकनीकी बारीकियों को समझने में। इसे पहले ही जारी किया जाना था लेकिन रामविलास पासवान के निधन की वजह से टालना पड़ा।
4 लाख बिहारवासीयों के सुझाव से #बिहार1stबिहारी1st विज़न डॉक्युमेंट तैयार किया गया है।बिहार के नवनिर्माण के लिए तैयार डॉक्युमेंट आगामी 21 तारीख़ को जनता के बीच रखा जाएगा।विज़न डॉक्युमेंट को पढ़े और उसी के आधार पर लोजपा के हर प्रत्याशी को आशीर्वाद दें। #असम्भवनीतीश pic.twitter.com/Ix33Rtcunv
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 19, 2020
चिराग के इस विजन डॉक्यूमेंट में ये हैं मुख्य बातें :
- सीतामढ़ी के सीता मंदिर को अयोध्या के तर्ज़ पर बनाने का संकल्प
- महिला सुरक्षा के साथ किन्नरो के लिए भी योजनाओं पर काम किया गया है
- बंगला योजना के तहत सस्ते दर पर मकान
- चीनी मील से लेकर मक्के की खेती की बातें, और सबसे अहम
- सात निश्चय में हुए घोटाले की जांच कर दोषियों को जेल भेजने का वादा
चिराग के ट्वीट के साथ एक सन्देश भी है
चिराग ने ट्वीट के साथ लिखे सन्देश में कहा है कि मेरा बिहार मेरा अभिमान रहा है, जिसकी पहचान सदियों से रही है। आगे उन्होंने माता सीता, भगवान महावीर, महात्मा बुद्ध, गुरू गोबिन्द सिंह से लेकर महात्मा गांधी और श्रीकृष्ण सिंह जैसे व्यक्तियों के बिहार से जुड़ाव को याद किया है। हर बिहारी की ख्वाहिश है कि बिहारी अस्मिता के साथ-साथ बिहार को पुनः गौरवशाली बनाया जाए। इस सोच को यथार्थ करने के लिए हमने ये रूपरेखा तैयार की है।