khaskhabar.com : मंगलवार, 21 जुलाई 2020 4:19 PM
पटना। बिहार में बाढ़ से निपटने के लिए पटना के बिहटा की 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ की 16 टीमों को राज्य के अलग-अलग जिलों में तैनात किया गया है। एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की मांग पर तथा बल मुख्यालय एनडीआरएफ, नई दिल्ली की सहमति से 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ की कुल 16 टीमों को बिहार के 11 जिलों- पश्चिम चंपारण (बेतिया), पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), गोपालगंज, कटिहार, अररिया, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी तथा सारण जिलों में तैनात किया गया है।
गोपालगंज जिला में एनडीआरएफ की तीन टीमें, बेतिया, मोतिहारी एवं सारण में दो-दो टीमें तथा शेष अन्य जिलों में एक-एक टीम तैनात की गई है। सभी टीमें अत्याधुनिक बाढ़ बचाव उपकरण, कटिंग टूल्स व उपकरण, संचार उपकरण, मेडिकल फर्स्ट रेस्पांडर किट, डीप डाइविंग सेट, इनलैटेबल लाइटिंग टावर आदि से लैस हैं।
उन्होंने बताया, “टीमों में कुशल गोताखोर, तैराक और मेडिकल स्टाफ मौजूद हैं जो बाढ़ आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्य में लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने में सक्षम एवं तत्पर हैं।”
कमांडेंट विजय सिन्हा ने कहा, “इस वर्ष बाढ़ राहत एवं बचाव ऑपेरशन के दौरान एनडीआरएफ के हमारे बचावकर्मी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सुरक्षात्मक दिशा-निर्देश और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कर रहे हैं तथा समुदाय के लोगों को भी कोविड-19 से सुरक्षात्मक उपायों को पालन करने के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित कर रहे हैं।”
कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ दल के सभी सदस्यों को पीपीई, मास्क, फेस शील्ड, फैब्रिकेटेड फेस हुड कवर, सेनेटाइजर, हैंडवाश, सोडियम हाइपोक्लोराइट आदि दिया गया है।
उन्होंने कहा, “एनडीआरएफ के प्रभारी अधिकारी और टीम कमांडर्स तैनाती वाले जिलों में जिला प्रशासन से कुशल समन्वय व तालमेल स्थापित कर बाढ़ प्रभावित इलाके में निरंतर रेकी कर रहे हैं, ताकि जरूरत के मुताबिक, जरूरतमंद लोगों को तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।”
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े
Web Title-Bihar: 16 NDRF teams deployed in various districts to deal with floods