Sushant Suicide case Patna City SP Vinay Kumar Tiwari leaves Mumbai for investigation, will interrogate all the people related to the case including riya chakraborty | पटना के सिटी एसपी जांच के लिए मुंबई रवाना, मामले से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ करेंगे

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Sushant Suicide Case Patna City SP Vinay Kumar Tiwari Leaves Mumbai For Investigation, Will Interrogate All The People Related To The Case Including Riya Chakraborty

पटना40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच में मुंबई और बिहार पुलिस के बीच समन्वय नहीं बन रहा है। सुशांत ने 14 जून को मुंबई में स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर जान दी थी। -फाइल फोटो।

  • बिहार पुलिस के चार अधिकारी पहले से मुंबई में हैं और इस केस की जांच कर रहे हैं
  • यह आरोप लग रहा है कि मुंबई पुलिस बिहार पुलिस के साथ कोऑर्डिनेट नहीं कर रही है
  • सिटी एसपी विनय तिवारी दोनों राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय बनाकर जांच करेंगे

Advertisement

Advertisement

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले की जांच के लिए पटना के सिटी एसपी विनय कुमार तिवारी रविवार को मुंबई रवाना हो गए। वे मुंबई पुलिस के साथ मिलकर सुसाइड केस की फाइल खंगालेंगे और इसके तह तक जाने की कोशिश करेंगे। इससे पहले बिहार पुलिस के चार अधिकारी मुंबई में जांच कर रहे हैं। लेकिन, उन्हें सुसाइड केस से जुड़े कोई अहम सबूत अब तक नहीं मिले हैं। इस केस की मुख्य अभियुक्त रिया चक्रवर्ती से भी अब तक पूछताछ नहीं हुई है।

मुंबई में 6 दिनों से जांच कर रहे बिहार पुलिस के चार अधिकारी
सुशांत के पिता केके सिंह ने 28 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसके बाद बिहार पुलिस के चार अधिकारी जांच के लिए मुंबई गए थे। वे पिछले 6 दिनों से इस मामले की जांच कर रहे हैं। यह आरोप लग रहा है कि मुंबई पुलिस की टीम बिहार पुलिस के साथ कोऑर्डिनेट नहीं कर रही है। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी कहा है कि मुंबई पुलिस इस मामले में सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने न तो पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट हमें सौंपा, न सीसीटीवी फुटेज और न ही कोई सूचनाएं जो अब तक जांच के दौरान बरामद की गई।

जांच में मुंबई पुलिस के साथ समन्यव बिठाना बड़ी चुनौती
सिटी एसपी विनय तिवारी की यह कोशिश होगी कि मुंबई पुलिस के पास इस केस से जुड़े जो भी दस्तावेज हैं वह लेकर बिहार पुलिस के साथ मामले की तहकीकात करें। इस केस में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं सभी से बात होगी। जांच में मुंबई पुलिस के साथ समन्वय बिठाना भी बड़ी चुनौती है। इसके अलावा इस मामले की मुख्य अभियुक्त रिया चक्रवर्ती से भी बात करने की कोशिश होगी।

सुसाइड केस की जांच पर राजनीति
सुसाइड केस की जांच को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस के बीच खींचतान राजनीतिक स्तर पर पहुंच गई है। बिहार के नेता लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि जांच में मुंबई पुलिस मदद नहीं कर रही है। नीतीश ने भी कहा है कि जांच में मुंबई पुलिस को सहयोग करना चाहिए। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस जांच में दो राज्यों के बीच झगड़े जैसे कोई बात नहीं है। नीतीश के बयान पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस किसी के पास कोई भी सबूत हो या जानकारी हो, उसे लेकर आएं। आरोपी को फांसी पर जरूर लटकाएंगे।

सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ीं यह खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

1. सुशांत केस की जांच में बिहार पुलिस का आरोप:डीजीपी बोले- मुंबई पुलिस ने सहयोग नहीं किया, उन्होंने न तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बताई, न ही सीसीटीवी फुटेज और बुनियादी सूचनाएं साझा कीं

2. सुशांत केस की जांच को लेकर दो बयान:सीएम नीतीश कुमार ने कहा- सुशांत के पिता चाहेंगे तो सीबीआई जांच की सिफारिश संभव; बिहार के डीजीपी बोले- मामले की जांच में हम पूरी तरह सक्षम

3. सुशांत केस में ट्विस्ट:भाजपा विधायक अतुल भातखलकर का आरोप-सुशांत मामले के तार महाराष्ट्र के एक युवा मंत्री से जुड़े; अमित शाह को भेजा पत्र​​​​​​​

4. सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिंग:गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए समन भेजेगा ईडी, संदिग्ध लेनदेन और बैंक खातों की जांच होगी​​​​​​​

Advertisement

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sushant Singh Rajput Case: Bihar CM Nitish Kumar says state will act if actor’s father demands a CBI enquiry  : Bollywood News

Sun Aug 2 , 2020
Several fans of late actor Sushant Singh Rajput and few celebrities have been demanding a CBI enquiry in the case of the actor’s death. The case is currently being investigated by the Mumbai and Bihar Police. Bihar Chief Minister Nitish Kumar said that the state government will act only if […]

You May Like