mran Khan Update | Pakistan-India Saudi Arabia Relations | Pak Prime Minister Imran Agreed The World Was Not With Him | इमरान ने कहा- कश्मीर मुद्दे पर दुनिया पाकिस्तान के साथ नहीं है, आर्थिक मजबूरियों के चलते इस मुद्दे पर भारत के खिलाफ कोई नहीं बोलता

  • Hindi News
  • International
  • Mran Khan Update | Pakistan India Saudi Arabia Relations | Pak Prime Minister Imran Agreed The World Was Not With Him

​​​​​​​इस्लामाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि दुनिया को लगता है भारत से उन्हें ज्यादा आर्थिक फायदा हो सकता है। यही वजह है कि वे कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ नहीं दे रहे।- फाइल फोटो

  • पाकिस्तान के पीएम इमरान के मुताबिक, भारत दुनिया के लिए बहुत बड़ा और संभावनाओं वाला बाजार है, इसलिए उसके खिलाफ कोई नहीं बोलता
  • इमरान खान ने कहा कि सऊदी अरब ने भले ही कश्मीर पर हमारा साथ न दिया हो, लेकिन उसके साथ हमारे संबंध अभी भी अच्छे हैं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने माना है कि कश्मीर मुद्दे पर दुनिया पाकिस्तान के साथ नहीं है। उनके मुताबिक, दुनिया के लिए भारत बहुत बड़ा और संभावनाओं वाला बाजार है। इन्हीं आर्थिक मजबूरियों के चलते कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाता। यह बात इमरान खान ने अल जजीरा चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कही।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का आर्थिक भविष्य चीन से जुड़ा है। जहां तक सवाल सेना और सरकार के रिश्तों का है तो यह बेहद अच्छे हैं। दोनों कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं। सेना सरकारी नीतियों का समर्थन करती है। हम एक साथ खड़े हैं और मिल-जुलकर काम करते हैं।

पाकिस्तान और सऊदी अरब के रिश्ते अच्छे हैं- इमरान

पिछले दिनों सऊदी अरब ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ नहीं दिया था। इस पर इमरान सरकार ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद पाकिस्तान और सऊदी अरब के रिश्तों में खटास भी आ गई थी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने तो सऊदी अरब को बदला लेने की धमकी तक दे दी थी।

इस बारे में बात करते हुए इमरान ने कहा कि हम चाहते हैं कि ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) हमारा साथ दे। लेकिन, पाकिस्तान और सऊदी अरब के रिश्ते अच्छे हैं। हम अब भी अच्छे दोस्त हैं।

भारत ने कश्मीर पर पिछले साल एकतरफा फैसला किया- इमरान​​​​​​​

कश्मीर मुद्दे पर इमरान ने कहा- कश्मीर विवादित क्षेत्र है। भारत ने पिछले साल पांच अगस्त को एकतरफा फैसला किया। अगर इस मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता है तो इसका असर दुनिया पर भी पड़ेगा। दुनिया के लिए भारत बहुत बड़ा और संभावनाओं वाला बाजार है। उनके आर्थिक हित भारत से जुड़े हैं। लेकिन, पाकिस्तान इस मुद्दे पर संघर्ष करता रहेगा।

हमारा आर्थिक भविष्य सीधे तौर पर चीन से जुड़ा है​​​​​​​- इमरान

चीन और पाकिस्तान के रिश्तों पर इमरान ने कहा- हमारा आर्थिक भविष्य सीधे तौर पर चीन से जुड़ा है। चीन दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है। पाकिस्तान को चीन से काफी फायदा होगा। उन्होंने जिस तरह से अपने लोगों को गरीबी से उबारा है, वैसा ही पाकिस्तान भी कर सकता है।

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं…

1. पाकिस्तान के राजदूत का कारनामा: इंडोनेशिया में पाक के राजदूत ने बेच दी दूतावास की बिल्डिंग, 19 साल बाद अब कोर्ट पहुंचा मामला

2. पाक का कबूलनामा:पाकिस्तान ने पहली बार माना- दाऊद इब्राहिम के पास 14 पासपोर्ट और कराची में 3 घर; दुनिया में बदनामी से बचने के लिए 88 आतंकियों पर प्रतिबंध लगाए

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Patna Power Cut Electricity News; Know Why Is Electricity Cut Off In Bihar Capital | फतुहा में शॉर्ट सर्किट से पावर ग्रिड में लगी भीषण आग, पूरे शहर में बिजली सप्लाई ठप

Thu Sep 3 , 2020
Hindi News Local Bihar Patna Power Cut Electricity News; Know Why Is Electricity Cut Off In Bihar Capital पटनाएक घंटा पहले कॉपी लिंक फतुहा पावर ग्रिड से आसमान की तरफ उठता काला धुआं। पटना से फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर रवाना, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी […]

You May Like