मीरजापुर। कटरा कोतवाली, स्वॉट व एसओजी की संयुक्त टीम ने आठ मोटरसाइकिलों के साथ अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसमें जिले का एक व पांच अभियुक्त प्रयागराज के निवासी है। जो मिलकर वाहन चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। टीम ने अभियुक्तों के पास से प्रयागराज में लूट के बीस हजार रुपये भी बरामद किए। पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि कटराध्स्वाट व एसओजी की संयुक्त टीम ने बुधवार की शाम नटवां तिराहे से बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में अभियुक्त जुनैद निवासी हथिया फाटक दुल्हन पैलेस के सामने कटरा कोतवाली व सूरज सोनी निवासी हंडिया स्टेशन रोड वार्ड न. 08 थाना हंडिया जिला प्रयागराज ने बताया कि दोनों ने मिलकर शहर कोतवाली के गणेशगंज चौराहा के पास से मोटरसाइकिलों को चुराया था। इसी मोटरसाइकिलों से हंडिया उनके साथी हंडिया प्रयागराज निवासी विकास यादव व विजय यादव ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्त सूरज के पास से लूट का बीस हजार रुपये बरामद हुआ।
अभियुक्त जुनैद ने बताया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर तीन माह पूर्व भैसहिया टोला से एक बाइक चोरी की थी। व अन्य साथियों के साथ प्रयागराज, भदोही सहित अन्य जनपदों से बाइक चोरी करते थे। अभियुक्त सूरज चोरी की बाइक को औने पौने दाम में बेचता था। पूछताछ के बाद टीम ने दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर कटरा कोतवाली के बड़ी बसहीं भगवती पैलेस के पास एक अर्धनिर्मित मकान में चोरी की रखी कुल सात बाइकें बरामद की। टीम ने गिरोह में शामिल चार अन्य अभियुक्त आशिक, कन्हैया उर्फ शुभम सिंह, विशाल सिंह, राजा पटेल धर दबोचा। सभी अभियुक्त प्रयागराज के हंडिया के रहने वाले हैं। पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया। पुलिस गिरोह के फरार एक अन्य सदस्य की तलाश में जुटी गयी है।
जुनैद वाहन चोर गिरोह का सरगना
अभियुक्त जुनैद वाहन चोर गिरोह का सरगना है। अभियुक्त पर कटरा व शहर सहित प्रयागराज, भदोही में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। गिरोह के अन्य सदस्य बाइक चुराकर एक स्थान पर डंप करते थे। इसके बाद यहां से जुनैद की रणनीति के अनुसार चोरी की बाइकों को गिरोह का एक सदस्य ग्राहकों को बेचता था। इस प्रकार गिरोह के सरगना जुनैद के इशारे पर यह काम होता था। इसके अलावा गिरोह के अन्य पांच सदस्यों पर भी विभिन्न थानों में बाइक चोरी व लूट सहित कई मामले दर्ज हैं।
यह खबर भी पढ़े: नेपाल का ध्यान भारत की और भटकाकर चीनी ड्रैगन ने उनकी 10 जगहों पर किया कब्जा
यह खबर भी पढ़े: ITBP ने संभाला छतरपुर में बन रहे कोविड केयर सेंटर के संचालन का जिम्मा, युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू