पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले पांच सटोरियों को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

इटावा। उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टे की खाईबाड़ी कर ऑनलाइन पैसों का लेनदेन करने वाले पांच हाईटेक सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार सटोरियों के पास आधा दर्जन मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए हैं। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि बीते मंगलवार देर शाम थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पक्का बाग स्थित राजा राम ब्रेकरी के पास ज्ञान आश्रम स्कूल वाली गली में पुनीत कुमार के मकान के अंदर कुछ लोग मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टे की खाईबाड़ी कर व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा लेते है और ऑनलाइन पैसा प्राप्त करते है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए टीम बनाकर पक्का बाग स्थित पुनीत के घर पर दबिश देकर पांच सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया।

 तलाशी लेने पर पांचों सटोरियों के पास से छह मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार पांचों सटोरियों ने अपना नाम पुनीत पुत्र रामगोपाल निवासी जय भारत कॉलोनी, शान मुहम्मद पुत्र मुहम्मद असलम निवासी कटरा पुर्दल खां, नौशाद पुत्र हफीज निवासी साबितगंज, अयूब पुत्र बजीर निवासी कटरा पुर्दल खां, ओवेस पुत्र अब्दुल वहाव निवासी कटरा पुर्दल खां बताया पांचो के पास से बरामद मोबाइल फोन के व्हाट्सएप में सट्टे के नंबर लगाने का डाटा और ऑनलाइन पैसों के ट्रांजेक्शन का ब्यौरा पुलिस को मिला है। 

 एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सटोरिये व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों से सट्टे का नम्बर लगवाते थे और यूपीआई एप्प फ़ोनपे और पेटीएम के माध्यम से पैसो का लेनदेन करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार सटोरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

यह खबर भी पढ़े: रिया चक्रवर्ती पर FIR दर्ज होने के बाद सुशांत की बहन का आया ये रिएक्शन

यह खबर भी पढ़े: सुशांत सुसाइड केस: रिया चक्रवर्ती ने संजय और सलमान के रह चुके वकील से मांगी मदद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Broad played Most number of test in last five years, after him it is difficult for any bowler to reach this point because now league is priority | ब्रॉड ने 5 साल में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा 66 टेस्ट खेले, उनके बाद किसी गेंदबाज का इस मुकाम पर पहुंचना मुश्किल क्योंकि लीग प्राथमिकता

Wed Jul 29 , 2020
Hindi News Sports Cricket Broad Played Most Number Of Test In Last Five Years, After Him It Is Difficult For Any Bowler To Reach This Point Because Now League Is Priority 10 घंटे पहले कॉपी लिंक स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट में 10 विकेट लिए। उन्होंने पहली […]