सीहोर। जिले के रेहटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढाबा में शनिवार सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी और बाद में खुद ने जहरीला पदार्थ काकर आत्महत्या का प्रयास किया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है।
रेहटी थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम ढाबा निवासी 68 वर्षीय चैन सिंह वर्मा का शनिवार सुबह अपनी पत्नी 65 वर्षीय मनकुंअर बाई के साथ बाड़े में काम कर रहे थे। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, तभी चैन सिंह ने मनकुंअर बाई पर कुल्हाडी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद चैन सिंह ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबियत भी बिगड़ गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चैन सिंह को गंभीर हालत में रेहटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे होशंगाबाद रैफर किया गया। वहीं, पुलिस ने मृतक मनकुंअर बाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।
यह खबर भी पढ़े: चीनी सेना ने किबिथू के कवाई इलाके में भारतीय सेना को सौंपे पांचों अरुणाचली युवक
यह खबर भी पढ़े: BSF ने पाकिस्तान की साजिश को किया बेनकाब, भारत-पाक सीमा पर बड़ी मात्रा में हथियार बरामद