रीवा। रीवा जिले की नौंवी बटालियन के पदस्थ एसएएफ के जवान 32 वर्षीय अनिल प्रताप सिंह का शव सोमवार सुबह उनके गांव लोही में फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इसे आत्महत्या का प्रकरण मान रही है, जबकि परिजनों का कहना है कि अनिल आत्महत्या नहीं कर सकता, उसकी हत्या हत्या की गई है।
रीवा के सीटी एसपी शिवेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि नौवीं बटालियन में पदस्थ एसएएफ का जवान अनिल प्रताप सिंह का शव सोमवार सुबह फांसी में लटकता हुआ मिला है। मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया हैं। मृतक जवान की पत्नी व पिता ने अवैध संबंध के चलते हत्या का आरोप लगाया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि अनिल प्रताप सिंह हाल ही में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के घर पर अंगरक्षक के तौर पर नियुक्त हुए थे। सोमवार सुबह उनके गृह ग्राम लोही में उनका शव घर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। इस संबंध में सांसद मिश्रा ने बताया कि आज सुबह उन्हें तब पता चला, जब उन्होंने अंगरक्षक के घर न पहुंचने पर फोन कर जानकारी ली। उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व ही अनिल प्रताप सिंह की पदस्थापना उनके बंगले पर बतौर अंगरक्षक की गई थी, जिसके बाद से अनिल समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहता था।
इधर, अनिल के पिता सत्यवान सिंह का कहना है कि उनके पुत्र ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने गांव के ही रजनीश सिंह एवं उनकी पत्नी अर्चना सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बीती रात रिश्ते के भाई एवं भाभी अर्चना ने अनिल को निमंत्रण पर अपने घर बुलाया था, लेकिन सुबह उसका शव फांसी पर लटकता मिला। मृतक की पत्नी गुडिय़ा ने भी आरोप लगाया है कि उसके पति का संबंध रजनीश की पत्नी अर्चना के साथ रहा है। इसी के चलते उनकी हत्या हुई है। फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह खबर भी पढ़े: विकास दुबे एनकाउंटर की जांच के लिए UP सरकार की न्यायिक समिति का होगा पुनर्गठन
यह खबर भी पढ़े: योगी सरकार के तीन वर्ष चार माह में ‘अपराध के पौध’ सींचने वालों के हाथ हुए कमजोर