मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दाऊद इब्राहिम के नाम पर धमकी देने वाला गिरफ्तार

मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के  बांद्रा स्थित मातोश्री बंगले पर दाऊद इब्राहिम के नाम पर धमकी देने वाले आरोपित को एंटी टेरोरिस्ट स्कॉड(एटीएस )ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। उसे गहन जांच के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एटीएस के उपायुक्त विक्रम देशमाने के बताया कि कोलकाता से गिरफ्तार आरोपित पलाश बोश(49) पेशे से जिम प्रशिक्षक है। पलाश बोश दुबई में काम करता था, इसलिए उसके पास दुबई का सिम कार्ड है। 

इसी सिम कार्ड ने मुख्यमंत्री के बांद्रा स्थित मातोश्री बंगले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के निवास सिलवर ओक , शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत व गृहमंत्री अनिल देशमुख के शासकीय आवास पर धमकी भरे फोन किया था। देशमाने ने बताया कि उसका किसी भी राजनीतिक दल से संबंध नहीं है। वह सिर्फ कंगना रनौत मामले में कार्रवाई न किए जाने के लिए धमकी भरा फोन कर रहा था। पलाश बोश ने एटीएस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इसके बाद भी एटीएस पलाश बोश से गहन पूछताछ कर रही है ।

यह खबर भी पढ़े: रूटीन चेकअप के लिए सोनिया राहुल संग विदेश रवाना, दो हफ्ते बाद आएंगी वापस

यह खबर भी पढ़े: सीमा पर इस बार चीन फंसा अपनी ही चालों में



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Japan's Naomi Osaka rallies to beat Victoria Azarenka for US Open title and third major grand slam title | जापान की ओसाका ने अजारेंका को हराकर तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता, पहला सेट हारने के बाद 26 साल में फाइनल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं; प्राइज मनी के तौर पर 22.54 करोड़ रु. मिले

Sun Sep 13 , 2020
Hindi News Sports Japan’s Naomi Osaka Rallies To Beat Victoria Azarenka For US Open Title And Third Major Grand Slam Title न्यूयॉर्कएक घंटा पहले कॉपी लिंक यूएस ओपन ट्रॉफी के साथ जापान की नाओमी ओसाका(दाएं) और विक्टोरिया अजारेंका। ओसाका ने 2018 में पहली बार यूएस ओपन जीता था। यूएस ओपन […]