khaskhabar.com : शनिवार, 12 सितम्बर 2020 3:49 PM
पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा आत्मनिर्भर बिहार अभियान की बाते करने वालो को में सलाह देना चाहता हूं। वे पहले खुद तो निर्भर हो जाए। क्योंकि बीतें 24 सालों से अभी तक उधार के चेहरे पर निर्भर हैं।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Tejashwi Yadav gave BJP advice, said- First you have to depend, for 24 years, still dependent on the face of borrowing