Grading took place in the grand alliance, seats will be divided on this, national in Delhi and state level leaders are discussing in Patna | महागठबंधन में हुई ग्रेडिंग, इसी पर होगा सीटों का बंटवारा, दिल्ली में राष्ट्रीय तो पटना में राज्यस्तरीय नेता कर रहे विमर्श

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • Grading Took Place In The Grand Alliance, Seats Will Be Divided On This, National In Delhi And State Level Leaders Are Discussing In Patna

पटना25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महागठबंधन ने सीटों शेयर के हिसाब सहयोगियों की ग्रेडिंग की है। गठबंधन के दो बड़े दलों राजद और कांग्रेस ने सहयोगियों को इससे अवगत भी करा दिया है। बता दिया है कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तिथि के आस-पास सीटों के बंटवारे की औपचारिक घोषणा की जाएगी। राजद और कांग्रेस पर भरोसा करें तो सीटों की संख्या के लिए जो ग्रेडिंग बनाई गई है उसमें पार्टी की ताकत, नेता की आम जनमानस में स्वीकार्यता, सामाजिक समीकरण के हिसाब से उसका जनाधार और पिछले चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को पैमाना बनाया गयाहै।

किसको कितना हिस्सा

राजद- 145-155 कांग्रेस- 45 से 55 भाकपा-माले- 13 से 16 रालोसपा- 12 से 15 वीआईपी- 8 से 12 सीपीआई और सीपीएम 7 से 11 सीटें मिलने की उम्मीद है।

दिल्ली में राष्ट्रीय तो पटना में राज्यस्तरीय नेता कर रहे विमर्श

सीपीआई और सीपीएम के डी. राजा और सीताराम येचुरी की कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से कई दौर की वार्ता हो चुकी है। बिहार में उनके राज्यस्तर के नेता राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद से बात कर रहे हैं।

दिल्ली में गाेहिल सहयाेगी दलाें से कर रहे संपर्क

वर्चुअल दौर में महागठबंधन के नेताओं की सीटों के एडजस्टमेंट को लेकर लगातार बात हो रही है। पहले नेता एक-दूसरे के यहां जाकर बात करते थे तो सूचना सार्वजनिक हो जाती थी, पर वर्चुअल बैठकों के कारण अब महागठबंधन के नेताओं की बैठकें आम नहीं हो पा रही हैं।

दिल्ली में कांग्रेस नेता अहमद पटेल, वेणुगोपाल और शक्ति सिंह गोहिल की तिकड़ी लगातार सहयोगी दलों के अध्यक्षों के संपर्क में है। वहीं सहयोगी दलों का राज्य नेतृत्व, राजद के प्रदेश नेतृत्व से बात कर रहा है। राजद ने सहयोगी दलों से बात करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद को नियुक्त किया है। वही रालोसपा समेत सभी घटक दलों के नेताओं से सीटों व उम्मीदवारों को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mission: Impossible 7 Director Christopher McQuarrie Announces Start Of Filming With Breathtaking Photo

Mon Sep 7 , 2020
The Mission: Impossible franchise is notorious for its epic stunts and choreography and, since the first installment, Tom Cruise has continued to up the ante, with plenty of help from director Christopher McQuarrie, of course. Well, now it looks like McQuarrie has come up with new ways to keep that […]

You May Like