ट्रक से 40 लाख की अवैध शराब हुई बरामद

सिरोही। आबूरोड रीको पुलिस ने बीती रात हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप मावल चौकी पर जब्त की है। पुलिस ने गेंहू के कट्टों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 400 कार्टन बरामद किए। साथ ही बाड़मेर निवासी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई शराब का बाजार मूल्य करीब 40 लाख रुपए आंका गया है।

एसपी पूजा अवाना की ओर से गुजरात में परिवहन की जा रही अवैध शराब तस्करी की रोकथाम और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को आबूरोड-पालनपुर हाईवे पर मावल पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी की गई। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर आबूरोड से गुजरात जा रहे ट्रक को रुकवाया गया और तलाशी ली गई। 

इस दौरान ट्रक में गेहूं के कट्टों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही हरियाणा निर्मित अलग-अलग ब्रांड की शराब पाई गई। पुलिस ने ट्रक से अंग्रेजी शराब के 400 कार्टन बरामद किए हैं। पुलिस ने ट्रक चालक विजय कुमार पुत्र बाबूलाल नाई निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह खबर भी पढ़े: मोदी सरकार से चीन को दिया एक और बड़ा झटका: एयर कंडीशनर के आयात लगाई रोक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

On sending number six to AB de Villiers, Kohli gave a clarification saying - We wanted to play with right and left handed batsmen; We were happy with this decision, but it was not proved right | एबी डीविलियर्स को छठे नंबर भेजने पर कोहली ने दी सफाई कहा- हम दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ खेलना चाह रहे थे; लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ

Fri Oct 16 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 On Sending Number Six To AB De Villiers, Kohli Gave A Clarification Saying We Wanted To Play With Right And Left Handed Batsmen; We Were Happy With This Decision, But It Was Not Proved Right 2 घंटे पहले कॉपी लिंक एबी डी विलियर्स ने […]