गुमला। रायडीह थाना क्षेत्र के सिकोई पंचायत अंतर्गत डेरंगडीह गांव में सोमवार की रात चार लोगों की हत्या कर दी गयी। हत्या की वजह प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। मरने वालों में मरियानुस कुजूर 35 , उसकी पत्नी नीलम कुजूर (30) और दो अज्ञात युवक हैं। घटनास्थल से पुलिस ने टीवीएस मोटर साईकिल बरामद की है, जिसका रजिस्ट्रेशन सिमडेगा जिला का है।
जानकारी के अनुसार मरियानुस कुजूर दिल्ली में काम करता था। लॉक डाउन के दौरान वह अपने गांव में आकर रह रहा था। इसी दौरान उसकी पत्नी नीलम कुजूर के लव अफेयर की जानकारी हुई। इस मामले को लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी। ग्रामीणों ने नीलम कुजूर को सख्त हिदायत दी थी कि गांव में रहना है तो ठीक से रहो। इसके बाद भी प्रेम प्रसंग चलता रहा। सोमवार की रात दो युवक जिनकी उम्र करीब 24-25 साल होगी,टीवीएस मोटरसाईकिल से डेरंगडीह गांव पहुंचा। इसके बाद नीलम कुजूर ने दोनो युवकों के साथ मिल कर अपने पति मरियानुस कुजूर की हत्या कर दी।
मरियानुस के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण भी वहां पहुंच गये। मरियानुस कुजूर का शव देखते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठें। दोनों युवक वहां से भागने का प्रयास किया। मगर ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर रस्सी से बांध दिया। इसके बाद नीलम कुजूर और दोनों युवकों को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला गया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही गुमला के पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दननअनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप कुमार,रायडीह थाना प्रभारी के साथ घटना स्थल पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: चीन का नया पैंतरा, पैंगोंग के दोनों किनारों पर बिछाई ऑप्टिकल फाइबर केबल, सेटेलाइट तस्वीरों से पुष्टि के बाद अलर्ट हुआ भारत
यह खबर भी पढ़े: जोफ्रा आर्चर का बड़ा बयान, कहा- अभी “ब्लैक लाइव्स मैटर” आंदोलन को नहीं भूली है इंग्लैंड की टीम