प्रयागराज में दस वर्षीय बच्ची की हत्या, सिर पर….

प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र के गजाधरपुर गांव में एक दस वर्षीय बच्ची की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस संदिग्ध आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कोरांव के गजाधरपुर गांव निवासी लवकुश की दस वर्षीय बेटी नेहा बीती शाम लगभग सात बजे घर से कुछ दूर स्थित नल से पानी भरने के लिए गई और गायब हो गई। देर होता देख परिवार के लोग खोजबीन करने लगे। गांव लोग भी ऐसी घटना की जानकारी होते ही सजग हो गए। बताया जा रहा है कि उसी गांव का सियाराम रात लगभग साढ़े बारह बजे एक बोरी में बच्ची का रखकर फेंकने जा रहा था। इसी बीच गांव के लोगों ने देख लिया तो शोर मचाया।

 शोर सुनकर वहां भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पुलिस को दी। हत्या की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्रा समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची के सिर को वजन हथियार से कूचकर हत्या की गई है। मामले में पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है।

यमुनापार अपर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मामले में गांव के एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट का फरमान: घरेलू हिंसा कानून के तहत बहू को है सास- ससुर की संपत्ति में रहने का अधिकार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

After the win, Rohit Sharma said - Players have not played for 6 months, they will not give up the chance they have got; Any team can win or lose | जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा- प्लेयर्स 6 महीने से नहीं खेले, जो मौका मिला है, उसे छोड़ेंगे नहीं; कोई भी टीम हार या जीत सकती है

Sat Oct 17 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 After The Win, Rohit Sharma Said Players Have Not Played For 6 Months, They Will Not Give Up The Chance They Have Got; Any Team Can Win Or Lose दुबई18 मिनट पहले कॉपी लिंक मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइटराइडर्स के […]