ललितपुर। लापता किशोरी का शव कुए में मिलने से हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया है कि कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जुगपुरा निवासी 15 वर्षीय मीनू पुत्री दयाली शनिवार की सुबह 10 बजे घर से निकली थी, इसके बाद वह घर नहीं पहुंची। परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन कुछ नहीं पता चला। रविवार दोपहर तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम महेशपुरा में स्थित देवकी नन्दन सोनी के फार्म हाउस के पीछे स्थित कुए में शव पानी में उतरा रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। उसकी शिनाख्त 15 वर्षीया मीनू के रूप में हुई। मृतका के भाई संतोष ने बताया कि उसकी बहन कल शनिवार को सुबह 10-11 बजे घर से निकली थी, उसके बाद वह लापता हो गयी थी। इधर, चौकी इंचार्ज जोगेन्दर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि किशोरी ने आत्महत्या की या उसके साथ कोई घटना घटित हुई।
यह खबर भी पढ़े: राजस्थान में कोरोना से आज 12 लोगों की मौत, मिले 393 नए संक्रमित, जानें जिलेवार सम्पूर्ण आकड़े
यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री पर राहुल गांधी के ट्वीट पर असम के वित्त मंत्री ने दिया करार जवाब