- Hindi News
- Local
- Bihar
- 40 Clone Trains Will Run From September 21, 16 Trains Of Second Zone Will Come To Bihar
पटना14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो
- पूर्व मध्य से 10 ट्रेनें चलेंगी,
कोरोना काल में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 21 सितंबर से 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें चलाएगा। मंगलवार को रेल मंत्रालय की ओर से सभी 20 जोड़ी ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई। इसमें राजेंद्रनगर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली संपूर्ण क्रांति की भी क्लोन शामिल है। संपूर्ण क्रांति की क्लोन संपूर्ण क्रांति के निर्धारित समय की जगह रविवार की शाम 4:25 बजे राजेंद्र नगर से नई दिल्ली के लिए खुलेगी, जबकि नई दिल्ली से पटना के लिए सोमवार को दिन के 1:30 बजे चलेगी।
संपूर्ण क्रांति समेत पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से कुल 10 क्लोन ट्रेनों का परिचालन होगा। जबकि कुल 16 दूसरे जोन की ट्रेनें बिहार आएंगी या इधर से गुजरेंगी। इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों से हमसफर एक्सप्रेस का किराया लिया जाएगा। इन ट्रेनों की अग्रिम आरक्षण अवधि 10 दिनों की होगी। रेलवे के अनुसार ये ट्रेनें उन मार्ग पर चलेंगी, जहां टिकटों की प्रतिक्षा सूची लंबी है या मांग अधिक है। ये ट्रेनें पहले से मौजूद 310 विशेष रेलगाड़ियों के अलावा होंगी।
0