- Hindi News
- National
- Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today
नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका ने पिछले दिनों ब्रिटेन में इस वैक्सीन के ट्रायल में शामिल एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने के बाद ट्रायल रोक दिया गया था। हालांकि, अब फिर शुरू हो गया है। – फाइल फोटो
- देश में मंगलवार को 1283 मरीजों की जान गई, अब तक 82 हजार 91 मरीज दम तोड़ चुके हैं
- महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 19 हजार 423 मरीज मिले और 19423 मरीज स्वस्थ भी हुए
पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की अनुमति मिल गई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने मंगलवार देर रात मंजूरी दी। दरअसल, ब्रिटेन में इस वैक्सीन के ट्रायल में शामिल एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने के बाद ट्रायल रोक दिया था। अब वहां फिर से ट्रायल शुरू हो गया। इस घटना के बाद भारत में भी ड्रग कंट्रोलर ने 11 सितंबर को ट्रायल रोक दिया था।
सीरम इंस्टीट्यूट के मुताबिक, ‘देश में फिलहाल दूसरे और तीसरे फेज के ट्रायल हो रहा है।’ दुनिया में इस वैक्सीन का ट्रायल तीसरे चरण में पहुंच गया है। इसमें 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए हैं। ट्रायल के बाद सुरक्षा और असर के डेटा को मंजूरी दिलाने का काम बचेगा।
उधर, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के डीजी प्रोफेसर बलराम भार्गव ने बताया है कि देश में 3 वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल के स्टेज में हैं। कैडिला और भारत बायोटेक के फेज-1 के ट्रायल पूरे हो गए हैं। सीरम इंस्टीट्यूट ने फेज-2 पूरा कर लिया है। फेज-3 में 1500 मरीजों पर ट्रायल शुरू कर देगा।
देश में मरीजों की संख्या 50 लाख के पार
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा मंगलवार को 50 लाख के पार कर गया। अब तक 50 लाख 18 हजार 34 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर 91 हजार 96 नए मरीज बढ़े। ये आंकड़े covid19india के मुताबिक हैं।


पांच राज्यों का हाल
1. मध्यप्रदेश
सितंबर के 15 दिनों में कोरोना संक्रमण के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वो डरावने हैं। राज्य में अब हर दिन औसत 2100 नए केस मिल रहे हैं, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 1300 का था। राज्य में पांच दिन में 11 हजार 674 नए संक्रमित बढ़ चुके हैं। संक्रमण दर 11% से ऊपर बनी हुई है। यदि ऐसी ही स्थिति रही तो आगे हर महीने 55 हजार से ज्यादा नए मामले आएंगे। सितंबर में ही 15 दिन में 27 हजार 563 संक्रमित बढ़ गए हैं। जबकि पूरे अगस्त में यह संख्या 32 हजार थी।
भोपाल में बीते 15 दिन से रोजाना औसतन 216 नए मरीज मिल रहे हैं, जो पूरे अगस्त में हर दिन 140 ही थे। उधर, पुराने शहर हनुमानगंज, जुमेराती, जनकपुरी के थोक किराना बाजार अब शाम 7 बजे बंद कर दिए जाएंगे। अब तक इन थोक बाजार की दुकानें रात 10-11 बजे तक बंद होती थीं।

2. राजस्थान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘आज कोरोना हर व्यक्ति की लड़ाई बन गया है। अगर हर व्यक्ति 4 हफ्ते तक मास्क लगाने का फैसला कर ले तो इससे निजात मिल सकती है।’ उधर, सरकार ने राज्य के निजी अस्पतालों और निजी लैब में कोरोना जांच की फीस 2200 रुपए से घटाकर 1200 रुपए कर दी है। इसके साथ निजी लैब और निजी अस्पतालों में अब देश की सबसे सस्ती कोरोना जांच होगी, क्योंकि यूपी और महाराष्ट्र की निजी लैब में यह जांच 1600 से 1900 रुपए में होती है।

3. बिहार
राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि राज्य का रिकवरी रेट 90 से ज्यादा हो गया है, जो राष्ट्रीय औसत से करीब 13% है। उधर, एडीजी (मुख्यालय) जितेन्द्र कुमार ने बताया कि अनलॉक-4 के तहत जारी गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में पिछले 24 घंटे में 464 वाहन जब्त किये गये। 13 लाख रुपया जुर्माना वसूला गया। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 4 हजार 364 व्यक्तियों से 2 लाख 18 हजार रुपए वसूले गए।

4. महाराष्ट्र
राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11 लाख के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में यहां 20 हजार 482 नए मामले बढ़े। अब तक 10 लाख 97 हजार 856 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें 7 लाख 75 हजार 273 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 91 हजार 797 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। 30 हजार 409 लोग संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।

5. उत्तर प्रदेश
प्रदेश में मंगलवार को 24 घंटे के अंदर 6,895 नए पॉजिटिव केस बढ़े तो रिकॉर्ड 113 संक्रमितों की मौत हुई है। राहत की बात है कि एक दिन में 6,680 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं, मंगलवार को लखनऊ कैंट से भाजपा विधायक सुरेश चंद्र तिवारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। अभी राज्य में 67 हजार 335 एक्टिव मरीज हैं, यानी इनका इलाज चल रहा है। 2 लाख 52 हजार 97 लोग ठीक हो चुके हैं। 4,606 लोगों की मौत हो चुकी है।

0