जींद। सदर थाना सफीदों पुलिस ने थाना इलाके की युवती को शादी का झांसा दे लम्बे समय तक यौन शोषण करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
सदर थाना सफीदों इलाके के गांव की एक युवती ने गत चार फरवरी को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि गांव पालावास जिला रेवाड़ी में उनकी रिश्तेदारी है। जिसके चलते गांव पालावास निवासी इंद्रजीत अक्सर गांव में आता जाता रहता था। दिसम्बर 2018 में इंद्रजीत ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद इंद्रजीत उसका लगभग छह माह तक यौन शोषण करता रहा। जब उसने शादी के लिए इंद्रजीत पर दबाव डाला तो कुछ समय इंतजार करने की बात कहता रहा।
आखिरकार उसने दूरी बनाकर शादी करने से मना कर दिया और दबाव डालने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। महिला थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर इंद्रजीत के खिलाफ यौन शोषण, धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इंद्रजीत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: कृष्णा श्रॉफ ने नए ब्वॉयफ्रेंड के साथ शेयर की KISS वाली फोटो, एक्स ने कहा- तुम काफी जल्दी बदल गई
यह खबर भी पढ़े: मेले में बिना मास्क घूमना पीएम मोदी को पड़ा भारी, विपक्ष सहित सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर लताड़ा