कटिहारएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्वास्थ्य विभाग की ओर से डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र में 1 से 19 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को कृमिजनित बीमारियों से बचाव को लेकर एलबेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। स्वास्थ्य प्रबंधक अनवर आलम ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि 16-29 सितंबर तक सभी घरों में कर्मी 1 से 19 आयु वर्ग के लोगों को एलबेंडाजोल की खुराक खिलाई जाएगी। इस दौरान उन घरों में दस्त से पीड़ित रोगियों को जिंक और ओआरएस भी मुफ्त दिया जाएगा। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि इस कार्य के लिए 70 टीम बनाई गई है जो घर घर जाकर लोगों को दवा मुहैया कराएगी और साफ सुथरा रहने की नसीहत भी देगी।
0