सीतामढ़ी15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कलेक्ट्रेट स्थित विमर्श कक्ष में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा की अध्यक्षता में धूम्रपान मुक्त घोषणा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वरीय पदाधिकारियों द्वारा धूम्रपान मुक्त घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किया गया तथा जिले को धूम्रपान व तम्बाकू मुक्त बनाए रखने की शपथ ली गई।
इस अवसर पर डीएम द्वारा जिला में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में तकनीकी सहयोगी संस्थान सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार झा व तम्बाकू नियंत्रण के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिन्हा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीएम ने तम्बाकू नियंत्रण के लिए जिले में गठित त्रिस्तरीय छापामार दस्ते के सभी सदस्यों को शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के अंदर स्थित सभी तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को हटवाने के साथ ही नियमित रूप से छापामारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने ने जिले की आम जनता, शैक्षणिक संस्थानों, मीडियाकर्मी, पदाधिकारी से सहयोग की अपील की।
0