Bjp Targeted Rjd On The Pretext Of Raghuvansh Prasad Singh, Said – You Should Be Ashamed – रघुवंश प्रसाद सिंह के बहाने भाजपा ने राजद पर साधा निशाना, कहा-आपको शर्मिंदा होना चाहिए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

Updated Thu, 17 Sep 2020 04:32 PM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। आगामी चुनाव में खुद को श्रेष्ठ साबित करने की होड़ में पक्ष-विपक्ष में जमकर बयानबाजी भी हो रही है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने रघुवंश प्रसाद सिंह के बहाने राजद पर निशाना साधा है। आर.के. सिंह ने कहा, ‘रघुवंश बाबू के साथ आरजेडी ने बहुत बुरा किया। ऐसा आदमी जो जिंदगी भर राजा का वफादार रहा। उसको आपने दरकिनार करने की कोशिश की जबकि वो अपने अंतिम समय में थे। आरजेडी को शर्मिंदा होना चाहिए कि उन्होंने इस प्रकार से रघुवंश बाबू का अपमान किया।’

बता दें कि हाल ही में राजद के कद्दावर नेता और सांसद रहे रघुवंश प्रसाद सिंह का एम्स में निधन हो गया। 74 वर्षीय नेता ने अपनी मौत से कुछ दिन पहले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को एक खत लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। खत में उन्होंने खुद को पार्टी द्वारा दरकिनार किए जाने का आरोप लगाया था। हालांकि दिवंगत नेता के खत का जवाब देते हुए लालू यादव ने उनसे जल्दी ही मिलने की बात कही थी।  

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। आगामी चुनाव में खुद को श्रेष्ठ साबित करने की होड़ में पक्ष-विपक्ष में जमकर बयानबाजी भी हो रही है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने रघुवंश प्रसाद सिंह के बहाने राजद पर निशाना साधा है। आर.के. सिंह ने कहा, ‘रघुवंश बाबू के साथ आरजेडी ने बहुत बुरा किया। ऐसा आदमी जो जिंदगी भर राजा का वफादार रहा। उसको आपने दरकिनार करने की कोशिश की जबकि वो अपने अंतिम समय में थे। आरजेडी को शर्मिंदा होना चाहिए कि उन्होंने इस प्रकार से रघुवंश बाबू का अपमान किया।’

बता दें कि हाल ही में राजद के कद्दावर नेता और सांसद रहे रघुवंश प्रसाद सिंह का एम्स में निधन हो गया। 74 वर्षीय नेता ने अपनी मौत से कुछ दिन पहले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को एक खत लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। खत में उन्होंने खुद को पार्टी द्वारा दरकिनार किए जाने का आरोप लगाया था। हालांकि दिवंगत नेता के खत का जवाब देते हुए लालू यादव ने उनसे जल्दी ही मिलने की बात कही थी।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bella Thorne Thanks Fans After The Babysitter: Killer Queen Hit #1 On Netflix

Thu Sep 17 , 2020
Netflix has become a streaming giant over the years, including both TV and film projects. Some of these movies have become bonafide franchises in their own right, to the delight of countless subscribers. McG’s campy slasher The Babysitter got a sequel over the weekend, with the original cast returning for […]