Bjp President Jp Nadda Hits Back To Rahul Gandhi During Madhya Pradesh Jansamvad Rally – मध्यप्रदेश जनसंवाद रैलीः नड्डा बोले- चीन से राजीव गांधी फाउंडेशन को मिली मोटी रकम

मध्यप्रदेश की वर्चुअल जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चीन सीमा विवाद को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। नड्डा ने कहा कि 2017 दोकलम गतिरोध के दौरान राहुल गांधी गुप्त रूप से भारत में चीन के राजदूत के साथ दिल्ली में वार्ता कर रहे थे। आज गलवां घाटी को लेकर भी कांग्रेस देश को गुमराह कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि चीन से राजीव गांधी फाउंडेशन को मोटी रकम मिली है। 

उन्होंने कहा कि गलवां घाटी में हुई घटना पर भी कांग्रेस ने राजनीति की है। ये वहीं कांग्रेस है, जब 2017 के अगस्त में चीन और भारत का विवाद चल रहा था, उस समय राहुल गांधी चीन के राजदूत के साथ गुपचुप मुलाकात कर रहे थे।

नड्डा ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गलवां घाटी के विषय को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कहा कि मोदी जी देश के लिए हम सब एक साथ खड़े हैं, आप आगे बढ़ें हम सभी साथ हैं। सिर्फ एक परिवार ने उनकी नीयत और नीति पर प्रश्न खड़े करने शुरू किए।

भ्रष्टाचार के बहुत रूप होते हैं, लोगों को अपने पक्ष में करने के बहुत से तरीके होते हैं। और आज चीन के खिलाफ ऐसे खड़े हैं कि इनसे बराबर का कोई प्रहरी ही नहीं हो। एक परिवार की गलतियों के कारण 43 हजार वर्ग किमी. भूमि चली गई।

चीन और कांग्रेस का गुपचुप रिश्ता

भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि ये चीन से फंड लेते हैं और उसके बाद स्टडी कराते हैं, जो देश के हित में नहीं है। ये उसके लिए वातावरण तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि राजीव गांधी फाउंडेशन को इतना पैसा किस बात के लिए दिया गया था और उन्होंने देश में क्या स्टडी की थी, ये भी देश जानना चाहता है।

उन्होंने कहा कि आज मैंने टीवी में देखा और दंग हूं कि राजीव गांधी फाउंडेशन को 2005-06 में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना और चीन की एंबेसी ने मोटी रकम राजीव गांधी फाउंडेशन को दी। ये है चीन और कांग्रेस का गुपचुप रिश्ता।

नड्डा ने कहा कि जब-जब देश संकट में आया तब चाहे हम जनसंघ हों या भाजपा, हमेशा देश के साथ खड़े रहे। लेकिन मुझे दु:ख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज जब देश संकट में आया तब कांग्रेस ने सिर्फ देश को बदनाम करने का काम किया।

सिंधिया में बोल्ड फैसले लेने का दम

वर्चुअल रैली के दौरान कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। सिंंधिया हाल ही में राज्यसभा सांसद चुने गए हैं। 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में बोल्ड फैसला लेना और सही फैसले के साथ खड़ा होना, इसके लिए बहुत बड़ा जिगरा चाहिए होता है और वो जिगरा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने दिखाया है।  
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Patna rjd leaders Tejashwi Yadav, Tej Pratap Yadav party Workers Ride Bicycles As A Mark Of Protest Against The Increase In Fuel Prices - पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सड़कों पर राजद, तेजस्वी-तेजप्रताप ने चलाई साइकिल

Thu Jun 25 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Updated Thu, 25 Jun 2020 10:35 AM IST पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ राजद का साइकिल मार्च – फोटो : ANI पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free मेंकहीं भी, कभी भी। 70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद ख़बर सुनें ख़बर सुनें कोरोना वायरस महामारी […]

You May Like