उन्होंने कहा कि गलवां घाटी में हुई घटना पर भी कांग्रेस ने राजनीति की है। ये वहीं कांग्रेस है, जब 2017 के अगस्त में चीन और भारत का विवाद चल रहा था, उस समय राहुल गांधी चीन के राजदूत के साथ गुपचुप मुलाकात कर रहे थे।
नड्डा ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गलवां घाटी के विषय को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कहा कि मोदी जी देश के लिए हम सब एक साथ खड़े हैं, आप आगे बढ़ें हम सभी साथ हैं। सिर्फ एक परिवार ने उनकी नीयत और नीति पर प्रश्न खड़े करने शुरू किए।
भ्रष्टाचार के बहुत रूप होते हैं, लोगों को अपने पक्ष में करने के बहुत से तरीके होते हैं। और आज चीन के खिलाफ ऐसे खड़े हैं कि इनसे बराबर का कोई प्रहरी ही नहीं हो। एक परिवार की गलतियों के कारण 43 हजार वर्ग किमी. भूमि चली गई।
चीन और कांग्रेस का गुपचुप रिश्ता
भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि ये चीन से फंड लेते हैं और उसके बाद स्टडी कराते हैं, जो देश के हित में नहीं है। ये उसके लिए वातावरण तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि राजीव गांधी फाउंडेशन को इतना पैसा किस बात के लिए दिया गया था और उन्होंने देश में क्या स्टडी की थी, ये भी देश जानना चाहता है।
उन्होंने कहा कि आज मैंने टीवी में देखा और दंग हूं कि राजीव गांधी फाउंडेशन को 2005-06 में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना और चीन की एंबेसी ने मोटी रकम राजीव गांधी फाउंडेशन को दी। ये है चीन और कांग्रेस का गुपचुप रिश्ता।
नड्डा ने कहा कि जब-जब देश संकट में आया तब चाहे हम जनसंघ हों या भाजपा, हमेशा देश के साथ खड़े रहे। लेकिन मुझे दु:ख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज जब देश संकट में आया तब कांग्रेस ने सिर्फ देश को बदनाम करने का काम किया।
सिंधिया में बोल्ड फैसले लेने का दम
वर्चुअल रैली के दौरान कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। सिंंधिया हाल ही में राज्यसभा सांसद चुने गए हैं।
During 2017 Doklam standoff, Rahul Gandhi was secretly holding talks with China’s ambassador to India in Delhi. Today, during Galwan Valley clash also Congress is misleading the country: BJP President JP Nadda during ‘Madhya Pradesh Jansamvad Rally’ pic.twitter.com/PIVZj23Lkc
— ANI (@ANI) June 25, 2020
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में बोल्ड फैसला लेना और सही फैसले के साथ खड़ा होना, इसके लिए बहुत बड़ा जिगरा चाहिए होता है और वो जिगरा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने दिखाया है।