Parliament Monsoon Session Live Updates Rajnath Modi Shah India China Standoff Coronavirus Opposition Sitharaman – संसद Live: भाजपा सांसद ने कहा, कांग्रेस छह साल तक स्वामीनाथन रिपोर्ट पर मौन रही

खास बातें

संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा के बाद गुरुवार को भारत-चीन सीमा पर जारी विवाद को लेकर ऊपरी सदन में बयान दिया। उन्होंने कहा कि चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा को नहीं मानता है और उसने यशास्थिति को बदलने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि चीन दोनों देशों के बीच हुए समझौतों की अनदेखी कर रहा है। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे सैनिकों ने चीन की गतिविधियों के सामने ‘सयंम’ को बनाए रखा और भारत की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए आवश्यक रूप से ‘शौर्य’ का भी प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि चीन द्वारा सैनिकों को इकट्ठा करना 1993 और 1996 में हुए समझौतों के खिलाफ है। साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि भारत किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम किसी भी स्थिति में देश का सिर झुकने नहीं देंगे। फिलहाल लोकसभा में दो कृषि विधेयकों (कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020 और कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020) पर चर्चा हो रही है। रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने कृषि विधेयकों को जांच समिति के पास भेजने का अनुरोध किया है। पढ़ें कार्यवाही से जुड़े अपडेट्स-

लाइव अपडेट

07:08 PM, 17-Sep-2020

राज्यों से संबंधित कृषि मुद्दों पर कानून नहीं बना सकता केंद्र : टीडीपी सांसद

कृषि विधेयकों को लेकर तेलुगूदेशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद राममोहन नायडू ने लोकसभा में कहा कि केंद्र सरकार को यह नहीं मानना चाहिए कि पूरे विपक्ष का एक ही एजेंडा है। उन्होंने कहा कि सरकार को उचित मुद्दों पर बात सुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान बाजार, किराया और कृषि संबंधी कीमतें राज्य के दायरे में आते हैं। सांसद ने कहा कि यह विधेयक कृषि वस्तुओं की बिक्री और खरीद को नियंत्रित कर रहा है, जो संविधान के अनुसार राज्य का विषय है।

06:50 PM, 17-Sep-2020

छह साल तक स्वामीनाथन रिपोर्ट पर शांत रही कांग्रेस : जगदंबिका पाल

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कृषि क्षेत्र के विधेयकों का समर्थन करते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब तब कृषि सुधारों को लेकर स्वामीनाथन रिपोर्ट की बात करती है लेकिन सच यह है कि यूपीए सरकार के पास रिपोर्ट में दिए गए सुझावों पर काम करने के लिए पर्याप्त समय था। पाल ने कहा कि रिपोर्ट साल 2006 में जारी हुई थी, 2008 में इसे अंतिम रूप दिया गया था और कांग्रेस साल 2014 तक सत्ता में रही थी। 

06:42 PM, 17-Sep-2020

कोरोना के चलते दिल्ली मेट्रो को 1609 करोड़ का नुकसान

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोकसभा में कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की वजह से मेट्रो सेवाएं बंद रहीं। इस वजह से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को 1609 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
 

 

06:29 PM, 17-Sep-2020

किसानी संबंधित लागत में कमी लाए सरकार : सपा सांसद

मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने लोकसभा में कहा कि जब तक किसानी से संबंधित लागत में कमी नहीं की जाएगी तब तक किसानों के हित के लिए उठाए जाने वाले किसी भी कदम का सही परिणाम नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन जमीन पर इसका काम दूसरी ही कहानी कहता है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाने के स्थान पर सरकार पिछले कुछ महीनों में डीजल की कीमत पांच बार बढ़ा चुकी है। 

06:25 PM, 17-Sep-2020

लॉकडाउन के बाद निपटाए गए 15 लाख से ज्यादा मामले : प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में बताया कि पूरे देश के जिला और अधीनस्थ न्यायालयों ने लॉकडाउन के बाद से 15.32 लाख मामलों का निपटारा किया है।

06:09 PM, 17-Sep-2020

बीजद सांसद ने कृषि विधेयकों को स्थायी समिति के पास भेजने का समर्थन किया

बीजू जनता दल (बीजद) सांसद अनुभव मोहंती ने कृषि विधेयकों को स्थायी समिति के पास भेजने की मांग की। उन्होंने कहा कि व्यावहारिक बाधाओं के कारण किसानों को वो फायदे नहीं मिल सकते हैं जिनका इन विधेयकों में दावा किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को परिवहन सुविधाओं, बाजारों के ज्ञान, इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत होगी और इन विधेयकों से केवल बड़े किसानों को लाभ होने की संभावना है।

06:00 PM, 17-Sep-2020

कृषि उद्योग निजीकरण की ओर बढ़ेगा : टीएमसी

तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा में कृषि विधेयकों का विरोध किया है। पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि इन विधेयकों से 60 फीसदी नागरिक, जो गरीब और सीमांत किसान हैं, प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि विधेयक असांविधानिक हैं क्योंकि कृषि उपज के मुद्दे पर सदन कानून नहीं बना सकता है। उन्होंने कहा कि पूरा कृषि उद्योग निजीकरण की ओर बढ़ेगा और राज्यों के राजस्व को भी नुकसान होगा।

वहीं, द्रमुक के सांसद के शनमुगा सुंदरम ने कहा कि सरकार को खाद्य वस्तुओं पर निर्यात प्रतिबंध लगाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कानूनों में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसानों के साथ अनुबंध उचित होगा। शिवसेना के अरविंद सावंत ने कहा कि 75 फीसदी किसानों के पास पांच एकड़ से भी कम जमीन है। प्रस्तावित विधेयक उन किसानों को कैसे लाभ पहुंचाएंगे?

05:43 PM, 17-Sep-2020

संघवाद पर हमला नहीं हैं कृषि विधेयक : वीरेंद्र सिंह

कृषि विधेयकों पर भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि ये विधेयक संघवाद पर हमला नहीं हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्यों कुछ राज्यों ने अपने यहां के किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभ नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि ये कानून आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए जरूरी हैं।

05:41 PM, 17-Sep-2020

किसानों की सुरक्षा के लिए कानून ला रही सरकार : भाजपा सांसद

बलिया से भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने लोकसभा में कहा कि सरकार किसानों की सुरक्षा के लिए कानून लेकर आ रही है। उन्होंने कहा, ‘मैंने यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों के किसानों से बात की थी। सबने कहा कि प्रस्तावित कानून अन्य राज्यों तक उपज के आसान परिवहन की सुविधा प्रदान करेगा। यह सरकार द्वारा लिया गया एक ऐतिहासिक कदम है। बाजार की ताकतें हमेशा मुनाफा ढूंढती हैं, सरकार यह कानून किसानों को उनसे बचाने के लिए ला रही है।’

05:22 PM, 17-Sep-2020

चुनाव में फेसबुक के कथित हस्तक्षेप की जांच की मांग

राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने फेसबुक पर देश की चुनावी प्रक्रिया में कथित हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि फर्म को साल 2014 के बाद से सभी नफरत भरे भाषणों को प्रकाशित करने और पारदर्शी बनाने की अनुमति देनी चाहिए।

05:16 PM, 17-Sep-2020

सीमा पर अप्रैल जैसी स्थिति बनाने की मांग

इससे पहले राज्यसभा में विपक्षी दलों ने लोकसभा में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ इस साल अप्रैल जैसी स्थिति बनाने की मांग की थी। बता दें कि सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव इस समय चरम पर है। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि सरकार को सीमा पर विवाद को समाप्त करते हुए अप्रैल जैसी स्थिति बनाने का प्रयास करना चाहिए।

05:10 PM, 17-Sep-2020

जांच समिति के पास भेजे जाएं कृषि विधेयक : प्रेमचंद्रन

रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने कृषि विधेयकों को जांच समिति के पास भेजने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘सरकार से मेरा विनम्र आग्रह है कि बिलों को जांच के लिए स्थाई समिति को भेजा जाए, अन्यथा यह भारत में कृषक समुदाय के लिए एक और आपदा होगी।’

05:01 PM, 17-Sep-2020

कृषि विधेयकों को पारित करने का कोई औचित्य नहीं : प्रेमचंद्रन

केरल से राज्यसभा सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने कहा कि इन कृषि विधेयकों को पारित करने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इन अध्यादेशों के माध्यम से कृषि क्षेत्र के सुधारों को नष्ट करने के लिए कोविड महामारी की स्थिति का इस्तेमाल कर नही है। उन्होंने कहा कि इस तरह सरकार संविधान के अनुच्छेद 123 के तहत राष्ट्रपति की शक्ति का दुरुपयोग कर रही है।

04:53 PM, 17-Sep-2020

कृषि विधेयक पर कांग्रेस सांसद ने उठाया सवाल

लोकसभा में कृषि क्षेत्र से संबंधित दो विधेयकों पर चर्चा हो रही है। कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह ने लोकसभा में कृषि विधेयकों को लेकर कहा, ‘अगर हम प्रावधानों की बात करें… यह आपका क्षेत्र नहीं है। आप इसमें क्यों दखल दे रहे हैं? राज्य विधानसभाओं का अस्तित्व क्यों है? क्या आप सब कुछ संसद के दायरे में लाएंगे?’

वहीं, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इन विधेयकों को लेकर कहा कि इनसे किसानों के उत्पाद व्यापार और वाणिज्य को अधिक स्वतंत्रता मिलेगी।

04:48 PM, 17-Sep-2020

घरेलू हिंसा के 2878 मामलों में कानूनी मदद उपलब्ध कराई गई

राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया था कि साल 2020 में अप्रैल से जून के बीच राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने घरेलू हिंसा के 2878 मामलों में कानूनी मदद उपलब्ध कराई है।

04:46 PM, 17-Sep-2020

177 आदिवासी बहुल जिलों में 33 फीसदी से भी कम आबादी कोरोना संक्रमित हुई

इससे पहले राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया था कि 177 आदिवासी बहुल जिलों में 33 फीसदी से भी कम आबादी कोरोना वायरस की चपेट में आई है।

04:12 PM, 17-Sep-2020

लोकसभा की ओर से पीएम को जन्मदिन की शुभकामना

चार बजे लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद सदन के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी। बिड़ला ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर सदन की ओर से बधाई देता हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं और चाहता हूं कि वह देश की सेवा में कार्य करते रहें।

03:27 PM, 17-Sep-2020

फारूक अब्दुल्ला ने किसानों के लिए विधेयक पर रखी अपनी बात

संसद में किसानों के लिए विधेयक लाने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘यह किसानों के लिए समस्याजनक है। यदि हम वास्तव में किसानों को बचाना चाहते हैं तो इस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।’
 

 

03:23 PM, 17-Sep-2020

भाजपा को नहीं दोहरानी चाहिए कांग्रेस की गलती 

सपा नेता और आजमगढ़ (यूपी) से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, ‘चीन के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी का स्पष्ट रुख है। भाजपा को उस गलती को नहीं दोहराना चाहिए जो कांग्रेस ने की थी।’
 

03:18 PM, 17-Sep-2020

चार बजे तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही

वर्तमान सदस्य बल्ली दुर्गा प्रसाद राव के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही अपराह्न चार बजे तक के लिए स्थगित हो गई है।

03:15 PM, 17-Sep-2020

शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही

राज्यसभा के बाद अब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है।

01:08 PM, 17-Sep-2020

स्थगित हुई राज्यसभा की कार्यवाही

राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित हो गई है।

12:23 PM, 17-Sep-2020

राज्यसभा में राजनाथ सिंह ने दिया बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एलएसी के हालातों को लेकर राज्यसभा में बयान दिया। उन्होंने कहा कि सीमा विवाद अभी अनसुलझा है। चीन दोनों देशों के बीच हुए समझौतों की अनदेखी कर रहा है। वो एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) को नहीं मानता है। उसकी कथनी और करनी में फर्क है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। 15 जून को, कर्नल संतोष बाबू ने अपने 19 बहादुर सैनिकों के साथ भारत की प्रादेशिक अखंडता का बचाव करने के उद्देश्य से गलवां घाटी में सर्वोच्च बलिदान दिया। हमारे पीएम खुद सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए लद्दाख गए। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में लगभग 38,000 वर्ग किलोमीटर पर चीन का अवैध कब्जा जारी है। इसके अलावा, 1963 के तथाकथित चीन-पाकिस्तान सीमा समझौते के तहत, पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्र में पीओके से चीन तक अवैध रूप से 5,180 वर्ग किमी को सीज किया। चीन अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के पूर्वी क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र के लगभग 90,000 वर्ग किलोमीटर पर भी अपना दावा करता है। इन घटनाओं के दौरान हमारे सशस्त्र बलों के आचरण से पता चलता है कि उन्होंने उत्तेजक गतिविधियों के सामने ‘सयंम’ को बनाए रखा और भारत की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए आवश्यक रूप से ‘शौर्य’ का भी प्रदर्शन किया। चीन द्वारा की गई कार्रवाई हमारे विभिन्न द्विपक्षीय समझौतों की अवहेलना है। चीन द्वारा सैनिकों को इकट्ठा करना 1993 और 1996 में हुए समझौतों के खिलाफ है। वास्तविक नियंत्रण रेखा का सम्मान और कड़ाई से निरीक्षण करना सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता का आधार है। हमारे सशस्त्र बलों ने इसका स्पष्ट रूप से पालन किया है, वहीं चीनी पक्ष द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है। चीन ने पिछले कई दशकों में सीमावर्ती क्षेत्रों में अपनी तैनाती क्षमताओं को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा निर्माण गतिविधियां की। हमारी सरकार ने भी सीमावर्ती अवसंरचना विकास के बजट को पिछले स्तरों से लगभग दोगुना कर दिया है। इस वर्ष की स्थिति सैनिकों के पैमाने और घर्षण बिंदुओं की संख्या के मामले में बहुत भिन्न है। हम वर्तमान स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। ठीक इसी समय हम सभी तरह की स्थिति से निपटने के लिए भी तैयार हैं। वर्तमान स्थिति में, संवेदनशील परिचालन मुद्दे हैं जिनके बारे में मैं विस्तार से नहीं बता सकता। मुझे उम्मीद है कि सदन मामले की संवेदनशीलता को समझेगा।

 

12:12 PM, 17-Sep-2020

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोरोना से लड़ रहा है देश

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले कुछ महीने से राज्य और केंद्र सरकार कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा देश मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। सात जनवरी को डब्ल्यूएचओ से चीन में कोरोना का मामला मिला था। आठ जनवरी से हमने बैठकें शुरू कर दी थी। आठ महीने से प्रधानमंत्री कोरोना को लेकर हर कार्रवाई पर नजर रख रहे हैं। सबकी सलाह ले रहे हैं। भारत अन्य देशों की तरह ही प्रयास कर रहा है। पीएम के मार्गदर्शन में, एक विशेषज्ञ समूह इसे देख रहा है और हमारे पास उन्नत योजना है। हमें उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत तक भारत में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।
 

11:49 AM, 17-Sep-2020

स्थायी सदस्यता पाना सर्वोच्च प्राथमिकता

क्या संयुक्त राष्ट्र की स्थायी सीट हासिल करने के लिए भारत ने गंभीर प्रयास किए हैं, इसके लिखित जवाब में विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने कहा, ‘सरकार ने सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता पाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है जो समकालीन वैश्विक वास्तविकताओं को दर्शाता है। अन्य सुधार वाले देशों के सहयोग से भारत यूएनएससी में स्थायी और गैर-स्थायी दोनों श्रेणियों में संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के बीच समर्थन बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।’
 

 

11:43 AM, 17-Sep-2020

भारत पाकिस्तान के साथ चाहता है सामान्य संबंध

विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने पाकिस्तान को लेकर राज्यसभा में लिखित जवाब देते हुए कहा, ‘भारत पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी संबंधों की इच्छा रखता है। हमारी सुसंगत स्थिति यह है कि आतंक, शत्रुता और हिंसा से मुक्त शांतिपूर्ण वातावरण में भारत और पाक के बीच किसी भी द्विपक्षीय मुद्दे का हल किया जाना चाहिए। यह पाकिस्तान पर निर्भर करता है कि वो अनुकूल माहौल बनाए।’
 

 

11:25 AM, 17-Sep-2020

कोविड-19 रोकने के लिए स्वर्णिम महीने सरकार ने किए बर्बाद

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘कोविड-19 को रोकने के लिए सरकार ने स्वर्णिम महीने बर्बाद कर दिए। डब्ल्यूएचओ ने दिसंबर 2019 में एक चेतावनी दी थी। चीन हमारा पड़ोसी देश है, ऐसे में हमें पहले ही सतर्क हो जाना चाहिए था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी चेतावनी दी थी कि एक महामारी हमारे ऊपर मंडरा रही है।’
 

 

11:22 AM, 17-Sep-2020

14,12,835 भारतीयों को लाया गया वापस

विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा, ‘14,12,835 भारतीय नागरिकों को वंदे भारत मिशन के माध्यम से स्वदेश लाया गया है। यह प्रक्रिया अब भी जारी है।’
 

 

11:20 AM, 17-Sep-2020

पाक के दावों को भारत सरकार ने किया खारिज

विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा, ‘चार अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक तथाकथित ‘राजनीतिक मानचित्र’ का अनावरण किया जिसमें उन्होंने गुजरात, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हमारे क्षेत्रों को लेकर अस्थिर दावे किए। हमारी सरकार ने पाक के इन दावों को खारिज कर दिया। भारत ने इस बात पर जोर दिया है कि पाक को भारतीय क्षेत्रों को लेकर ऐसे अस्थिर दावे करने से बचना चाहिए जिनकी कोई कानूनी या अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता नहीं है।
 

 

11:14 AM, 17-Sep-2020

एच1बी वीजा से जुड़े मुद्दों पर अमेरिकी प्रशासन और कांग्रेस के साथ मिलकर किया काम

विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा, ‘भारत ने सभी हितधारकों से निकटता से परामर्श किया और एच1बी वीजा कार्यक्रम से संबंधित भारतीय पेशेवरों की परेशानियों से जुड़े मुद्दों पर अमेरिकी प्रशासन और कांग्रेस के साथ मिलकर काम किया।’
 

 

11:04 AM, 17-Sep-2020

ताली-थाली पर सवाल उठाने वालों को भाजपा सांसद ने दिया जवाब

शिवसेना के तंज पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘कोरोना अब तक की सबसे बड़ी आपदा है। जैसे गांधी जी ने अंग्रेजों को भगाने के लिए चरखे को एक प्रतीक बनाया था। वैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने दीये को सामाजिक चेतना का प्रतीक बनाया है। कुछ लोग पूछ रहे हैं कि क्या ताली-थाली बजाने से कोरोना खत्म होगा तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या लोग इतिहास भूल गए? क्या चरखा चलाने से अंग्रेज चले गए थे? चरखा एक प्रतीक था जिसे गांधी जी ने चुना था। ठीक इसी तरह ताली-थाली बजाना एक प्रतीक था जिसके जरिए कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की गई।’ भाजपा सांसद ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि दिल्ली में 70 लाख लोगों के लिए खाना बन रहा है। आखिर वो खाना कहां बनता था जो हम लोगों को दिखाई नहीं दे रहा था।

09:58 AM, 17-Sep-2020

शिवसेना सांसद ने कोविड पर कहा- ये राजनीतिक नहीं लोगों को बचाने की लड़ाई है

शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्यसभा में कहा, ‘मेरी मां और मेरा भाई कोविड-19 से संक्रमित हैं। महाराष्ट्र में भी कई लोग ठीक हो रहे हैं। आज धारावी में स्थिति नियंत्रण में है। डब्ल्यूएचओ ने बीएमसी के प्रयासों की सराहना की है। मैं इन तथ्यों को बताना चाहता हूं क्योंकि यहां कुछ सदस्य महाराष्ट्र सरकार की आलोचना कर रहे थे।’

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कोविड-19 को लेकर दिए बयान पर चर्चा के दौरान राउत ने कहा, ‘मैं सदस्यों से पूछना चाहता हूं कि इतने लोग कैसे ठीक हुए? क्या लोग भाभी जी के पापड़ खा करके ठीक हो गए? यह राजनीतिक लड़ाई नहीं है बल्कि लोगों की जान बचाने की लड़ाई है।’

उन्होंने कहा, ‘देश की आर्थिक हालत बहुत गंभीर है, अब स्थिति ऐसी है कि हमारी जीडीपी और हमारा आरबीआई भी कंगाल हो चुका है, ऐसे में सरकार एयर इंडिया, रेलवे, एलआईसी और काफी कुछ बाजार में बेचने के लिए लाई है बहुत बड़ी सेल लगी है अब इस सेल में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट को भी खड़ा कर दिया गया है।’

 

 

09:45 AM, 17-Sep-2020

वाईएसआरसीपी के सांसद ने किया विशेष ट्रेन चलाने का अनुरोध

राज्यसभा में वाईएसआरसीपी के सांसद वीवी रेड्डी ने कहा, ‘मैं आंध्र प्रदेश में विशेष ट्रेनों की शुरुआत के लिए अनुरोध करता हूं। हाल ही में 80 ट्रेनों की शुरुआत की गई थी, लेकिन हैदराबाद-विशाखापत्तनम, हैदराबाद-तिरुपति के बीच एक भी ट्रेन नहीं चली। मैं रेल मंत्री से इन गंतव्यों के बीच विशेष ट्रेनें चलाने का अनुरोध करता हूं।’
 

 

09:07 AM, 17-Sep-2020

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। ऊपरी सदन में आज राजनाथ चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर दोपहर 12 बजे बयान देंगे।

08:57 AM, 17-Sep-2020

गाय की तस्करी पर भाजपा सांसद ने दिया नोटिस

भारतीय जनता पार्टी के सांसद महेश पोद्दार ने राज्यसभा में ‘विशेष रूप से पूर्वी राज्यों में गाय की तस्करी’ को लेकर शून्यकाल में नोटिस दिया है।
 

 

08:54 AM, 17-Sep-2020

डीएमके सांसद ने राज्यसभा में दिया नोटिस

डीएमके सांसद टी शिवा ने राज्यसभा में पर्यावरण प्रभाव आकलन (ईआईए) अधिसूचना 2020 विधेयक पर रोक लगाने के लिए छोटी अवधि की चर्चा का नोटिस दिया।
 

 

08:52 AM, 17-Sep-2020

अकाली दल के सांसद ने दिया नोटिस

शिरोमणि अकाली दल के सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा ने राज्यसभा में शून्यकाल में नोटिस दिया है जिसमें पंजाबी भाषा को जम्मू और कश्मीर की छठवीं आधिकारिक भाषा घोषित करने की मांग की गई है।
 

08:46 AM, 17-Sep-2020

संसद Live: भाजपा सांसद ने कहा, कांग्रेस छह साल तक स्वामीनाथन रिपोर्ट पर मौन रही

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर बयान देंगे। विपक्ष द्वारा इसपर हंगामा करने के आसार हैं।
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Chirag Asks Bjp To Contest One Seat More Than Jd In Bihar - चिराग ने भाजपा को बिहार में जदयू से एक सीट अधिक पर चुनाव लड़ने को कहा

Thu Sep 17 , 2020
नीतीश कुमार और चिराग पासवान – फोटो : पीटीआई पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP! ख़बर सुनें ख़बर सुनें बिहार में एनडीए के बीच सीट बंटवारे का पेंच उलझता ही जा रहा है। इसे […]

You May Like

Copyright All right reserved Theme: Default Mag by ThemeInWP