- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl 2020
- IPL Rajasthan Royals; IPL UAE 2020 All Time Records Steve Smith RR Team Highest Run Score | Indian Premier League Records & Stats Of Rajasthan Royals (RR)
14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- राजस्थान रॉयल्स को स्पॉट फिक्सिंग के कारण 2016 और 2017 सीजन से बाहर कर दिया था
- इस बार कोरोना के कारण आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला खिताब 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया था। तब फाइनल में टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 3 विकेट से हराया था। इसके बाद से राजस्थान टीम अब तक किसी भी सीजन के फाइनल में नहीं पहुंच सकी। इस दौरान टीम 2013 में क्वालिफायर और 2015-2018 में दो एलिमिनेटर खेली।
राजस्थान टीम पर आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप भी लगे थे। इसके कारण उसे 2016 और 2017 सीजन से बाहर कर दिया गया था। राजस्थान के साथ इन्हीं आरोपों के चलते सीएसके टीम को भी दो साल के लिए बाहर किया गया था।
पिछले सीजन में 7वें नंबर पर रही थी टीम
कोरोनावायरस के कारण इस बार आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। फाइनल 10 नवंबर को होगा। इस सीजन में राजस्थान अपना पहला मुकाबला 22 सितंबर को सीएसके के खिलाफ खेलेगी। टीम की कमान ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों में है। पिछले सीजन में टीम 7वें नंबर पर रही थी।
राजस्थान टीम: जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (विकेटकीपर), एंड्र्यू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवटिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल तोमरोर, ओशाने थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जयसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम करन, रॉबिन उथप्पा, जोफ्रा आर्चर और अनिरुध्द जोशी।

0